सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक भूखी बकरी भैंस के ऊपर चढ़ गई और पत्ते खाने लगी. इस वीडियो को जो देख रहा है वो अपने आप को हंसने से रोक नहीं पा रहा है. कैसे एक बकरी ने अपनी भूख मिटाने के लिए जुगाड़ लगाया. बकरी की इस स्मार्टनेस को देखकर हर कोई हैरान है.
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेड़ से एक भैंस बंधी हुई है. पेड़ पर पत्ते काफी ऊपर है और बकरी का पहुंचना बेहद मुश्किल है. फिर बकरी को एक आईडिया आया और भैंस के ऊपर चढ़ गई. फिर उसने पेड़ से दो पैर सटाए और गर्दन उठाकर पत्तों को खाने लगी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
भूख मिटाने के लिए बकरी ने लगाया देसी जुगाड़
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की ऑफिसर सुधा रमन ने ट्विटर पर शेयर किया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, 'देखिए कितनी स्मार्ट बकरी है...'
इस वीडियो को उन्होंने 25 जून को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अब तक इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कई लाइक्स और रि-ट्टीट्स भी कर चुके हैं. वीडियो को देखकर लोग जबरदस्त रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस मजेदार वीडियो को एक बार देखना तो बनता ही है.
aajtak.in