सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बोरवेल के गड्ढे को देख रहा है फिर उसके कुछ दोस्त पैर पकड़कर उसे बोरवेल में डाल देते हैं. किसी को कुछ समझ नहीं आता आखिर वो शख्स बोरवेल के अंदर उल्टा क्यों घुसा. लेकिन थोड़ी देर बाद जब युवक बोरवेल के गड्ढे के अंदर से बाहर आता है तो उसके हाथ में बकरी होती है.
बकरी का रेस्कूय किया
यह वीडियो बहुत हैरान कर देने वाला है. जिसमें एक युवक बकरी की जान बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर बोरवेल के अंदर घुसता है और फिर सुरक्षित तरीके से बकरी को बाहर निकलता है. इस वीडियो को असम के एडीजीपी हार्दी सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, देसी स्टाइल में रेस्क्यू करते हुए. पूरी टीम को इसके लिए बधाई.
आपको बता दें, यह वीडियो काफी पुराना है लेकिन जैसे ही इसे शेयर किया गया वीडियो एकदम से वायरल हो गया है. अब तक इस वीडियो को कई लोग देख चुके हैं और रि-ट्वीट कर चुके हैं और कई हजार लाइक्स भी इस वीडियो को मिले हैं.
aajtak.in