Video: ये है दुनिया की सबसे धनवान चींटी! चुराकर लाई हीरा

वीडियो में एक चींटी हीरे उठाकर ले जाती नजर आती है. लेकिन क्या सच में चींटी उठा सकती है हीरा?

Advertisement
चींटी और हीरा की प्रतीकात्मक फोटो  (Getty Images (R) and Reuters) चींटी और हीरा की प्रतीकात्मक फोटो (Getty Images (R) and Reuters)

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

यूट्यूब पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक चींटी हीरे उठाकर ले जाती नजर आती है. न्यूयॉर्क पोस्ट ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'ये जानकारी नहीं मिली है कि चींटी को अधिकारियों ने पकड़ा या नहीं, या क्या इसके मालिक को हीरा लौटाया गया?'

इस वीडियो पर काफी संख्या में लोगों ने कमेन्ट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- अब वह चींटियों पर विश्वास नहीं कर सकता है, दूसरे यूजर ने लिखा- हो सकता है अब कोई हीरा चोरी करे और इल्जाम चींटी पर लगा दे.

Advertisement

मनोज नारायण नाम के यूजर ने लिखा कि ये एक ट्रेनिंग हासिल की हुई चींटी है. जसवंत ने लिखा- करोड़पति चींटी. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- धरती पर सबसे धनी चींटी. Dethmeister2 नाम के यूजर ने लिखा- चींटी हीरा क्यों ले जाएगी? क्या इसमें चीनी लगा हुआ था.

एक शख्स ने लिखा- क्या आप ये कह रहे हैं कि चींटी भी इंसान की तरह स्टुपिड होती हैं जो सोचती हैं कि हीरा वैल्यूएबल चीज है. mrbear13022 नाम के यूजर ने लिखा- इस हीरे से चींटी अपने पार्टनर के लिए एन्गेजमेंट रिंग बनाएगी!

क्या सच में चींटी उठा सकती है हीरा

ThoughtCo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चींटी अपने खुद के वजन के मुकाबले 50 गुनी भारी चीजों को उठा सकती है. Live Science वेबसाइट पर एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी के जानकार ने भी कहा है कि चींटी अपने वजन से 100 गुनी भारी चीजें उठा सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement