चॉकलेट फ्राइड चिकन देखकर भड़के लोग, सोशल मीडिया पर सुनाई खरी-खोटी

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने चॉकलेट फ्राइड चिकन बनाने की पूरी विधि का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक व्यक्ति को लिक्विड चॉकलेट में चिकन को लपेट कर उसे तेल में पकाते हए दिखाया गया है.

Advertisement
चॉकलेट फ्राइड चिकन चॉकलेट फ्राइड चिकन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • चॉकलेट फ्राइड चिकन देखकर भड़के लोग
  • सोशल मीडिया पर भड़का गुस्सा

इंटरनेट पर ऐसे कई सारे अजीब खाने के व्यंजन मिल जाते हैं जिसकी जानकारी आपको पहले से नहीं होती है. गुलाब जामुन पाव से लेकर स्वीट मैगी और कुरकुरे मिल्कशेक, ये सब कुछ ऐसे अजीबोगरीब व्यंजन हैं जो पहले वायरल हो चुके हैं. लेकिन क्या कभी आपने चॉकलेट फ्राइड चिकन के बारे में सोचा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर यह अजीब व्यंजन वायरल हो रहा है जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर @unadelicia नाम के यूजर ने चॉकलेट फ्राइड चिकन बनाने की पूरी विधि का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एक व्यक्ति को लिक्विड चॉकलेट में चिकन को लपेट कर उसे तेल में पकाते हए दिखाया गया है.

व्यक्ति ओवन से चिकन को बाहर निकालता है और उसके बाद चॉकलेट से भरे कटोरे में उसे डुबोता है. इसके बाद चिकन को तेल में डालकर तला जाता है और फिर चटनी के साथ इसे केले के पत्ते पर परोसा जाता है.

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे अब तक 1.3 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. यदि आप वीडियो देखने के बाद निराश हैं, तो आप अकेले नहीं हैं. 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे बनाने वाले पर भड़क गए. एक शख्स ने वीडियो को लेकर कहा कि  "मुझे यह देखकर ही घिन आती है.''

Advertisement

@Tan_Ya_Lee नाम की यूजर्स ने वीडियो को देखकर उस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मुझे यह देखकर मिचली आ रही है'

वहीं @pxrple_mxnchie ने लिखा कि क्या हम इस बारे में बात कर सकते हैं कि चॉकलेट को कैसे तला जा सकता ? क्योंकि यह नहीं हो सकता.

@CaBizzle11 नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि निश्चित तौर पर इस काम के लिए यह शख्स नर्क में जाएगा.

@RTthehoodstar ने वीडियो को लेकर कहा, पहली बार मैंने वास्तव में इसे केक समझा था. 

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement