आई लव यू... यूनिवर्सिटी में सबके सामने लड़की को किया प्रपोज, लड़के पर भड़के लोग

यूनिवर्सिटी में सेरेमनी के बीच लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने प्रपोज कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लड़के को कई यूजर्स ने आड़े हाथों लिया है. उन्‍होंने कहा कि लड़के ने ऐसा कर लड़की की जिंदगी का अहम लम्‍हा चुरा लिया.

Advertisement
लड़की ले रही थी यूनिवर्सिटी की डिग्री और बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज (Instagram) लड़की ले रही थी यूनिवर्सिटी की डिग्री और बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST

बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को उस समय प्रपोज किया जब वह स्‍टेज पर यूनिवर्सिटी की डिग्री ले रही थी. लड़का स्‍टेज पर चढ़ा और घुटनों पर बैठकर लड़की को प्रपोज कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. एक जानी-मानी लेखिका ने इस लड़के को खूब खरी-खोटी सुनाई है.

उन्‍होंने कहा कि लड़के ने लड़की के सबसे कीमती पल को 'चुरा' लिया. लेखिका ने लड़की को यह सलाह तक दे डाली कि उन्‍हें इस लड़के से शादी नहीं करनी चाहिए.  

Advertisement

बता दें कि यह मामला ऑस्‍ट्रेलिया के मेलबर्न शहर की लाट्रोब यूनिवर्सिटी से पिछले सप्‍ताह सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक जो काले रंग की टीशर्ट और जींस पहने है, वह डिग्री सेरेमनी के दौरान लड़की को प्रपोज कर रहा है.

लड़का ठीक उस समय स्‍टेज पर एंट्री करता है जब लड़की ग्रेजुएशन की डिग्री ले रही होती है. वह लड़की से कहता है- 'मैं तुम्हें दिल से प्‍यार करता हूं.' फिर घुटनों पर बैठकर वह लड़की को प्रपोज कर देता है. 

एक दूसरे के साथ कपल

'आखिर क्‍यों करते हैं ऐसा पुरुष'
इस वीडियो को फेमिनिस्‍ट कमेंटेटर और लेखक क्‍लेमेंटाइन फोर्ड (Clementine Ford) ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया. वह लड़के की हरकत पर बेहद नाराज नजर आईं. उन्‍होंने कहा कि यह पल उन्‍हें कहीं से भी खुशी देने वाला और रोमांटिक नहीं लगा. 

Advertisement

उन्‍होंने कहा कि लोगों को यह सब नहीं करना चाहिए. यह तो उस लड़की का पल था, पर लड़के ने अपनी हरकत से उस खास पल को छीन लिया. अब यह पल कभी भी लड़की की जिंदगी में नहीं आएगा. क्‍लेमेंटाइन फोर्ड ने यह भी कहा कि आखिर पुरुष ऐसा तब ही क्‍यों करते हैं, जब महिलाओं ने कुछ हासिल किया होता है.  

वहीं, उन्‍होंने अपने फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि मैं इस महिला को उनकी इस शैक्षिक सफलता के लिए बधाई देना चाहती हूं, इस बात पर महिला को भी गर्व करना चाहिए. यह डिग्री उनके लिए कई दरवाजे खोलेगी जो शायद शादी करने के बाद नहीं हो सकता था. 

'इस लड़के से शादी मत करना' 
फोर्ड ने कहा कि जो लोग खुलेआम शादी के लिए प्रपोज करते हैं, ऐसे लोगों को बढ़ावा नहीं मिलना चाहिए. अपने पोस्‍ट में फोर्ड ने इस महिला को यह सलाह भी दे दी कि वह इस शख्‍स से बिल्‍कुल भी शादी ना करें. 

यूनिवर्सिटी को थी 'स्‍टंट' की जानकारी! 
फोर्ड के फेसबुक पोस्‍ट पर लाट्रोब यूनिवर्सिटी का बयान भी आया. यूनिवर्सिटी ने कहा 'निर्णय लेने में गलती' हुई, इस बयान से यह अनुमान लगाया गया है कि यूनिवर्सिटी को इस मैरिज स्‍टंट के बारे में पहले से ही जानकारी थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement