दाऊद को जहर दिए जाने की खबर... सोशल मीडिया पर किसे Hero बता 'शुक्रिया' कह रहे लोग?

किसी गुमनाम शख्स द्वारा जहर दिए जाने के बाद मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसी सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं हैं लोग इस गुमनाम आदमी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

Advertisement
दाऊद इब्राहिम जो जहर दिए जाने के बाद अंजान शख्स को लेकर दिलचस्प बातें हो रही हैं दाऊद इब्राहिम जो जहर दिए जाने के बाद अंजान शख्स को लेकर दिलचस्प बातें हो रही हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

मुंबई ब्लास्ट के मास्टरमाइंड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो डॉन को कथित तौर पर जहर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जहर के बाद दाऊद को गंभीर स्वास्थ्य जटिलताओं  का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, अभी तक जहर देने की खबर की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इस मामले में नाम आ रहा है एक गुमनाम शख्स का.

Advertisement

मामले के तहत जैसा सोशल मीडिया का रिएक्शन है इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि इस गुमनाम शख्स की पहचान क्या है इसने लोगों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

दाऊद के साथ घटी इस घटना की प्लानिंग कितने शातिर ढंग से की गयी थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि माफिया डॉन पिछले दो दिनों से अस्पताल में है उसे कड़ी सुरक्षा में रखा गया है.

बताया ये भी जा रहा है कि कराची स्थित अस्पताल के जिस फ्लोर पर दाऊद को भर्ती कराया गया है वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है. सिर्फ शीर्ष अधिकारियों और परिवार के करीबी लोग ही वहां जा सकते हैं.

इस पूरे घटनाक्रम में जो चीज सबसे दिलचस्प है वो है पाकिस्तानी मीडिया का रवैया. जिस तरह इस मामले पर पाकिस्तानी मीडिया ने चुप्पी साध रखी है उनका यही प्रयास है जैसे कुछ हुआ ही नहीं. 

Advertisement

बहरहाल इस मामले पर जैसी लोगों की प्रतिक्रिया है उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग हैं जो ये मांग कर रहे हैं कि एक बेहतरीन प्लानिंग के तहत दाऊद  को जहर देने वाले शख्श को भारत रत्न दिया जाना चाहिए.

घटना पर मीम्स की बाढ़ आ गयी है. लोग न चाहते हुए भी अपने को मौज लेने से रोक नहीं पा रहे हैं.

बहरहाल, दाऊद को जहर दिए जाने की घटना का असर पाकिस्तान में भी देखने को मिल रहा है. तमाम एक्सपर्ट्स द्वारा इस बात को दोहराया जा रहा है कि अब किसी भी क्षण पाकिस्तान में कोई बड़ी घटना हो सकती है. इस कारण  पाकिस्तान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहे हैं. यूट्यूब, गूगल आदि का सर्वर डाउन है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement