निहत्था सैनिक, कंधे में फ्रैक्चर.. हाथों से ही 4 दुश्मनों को मार डाला!

रिटायर्ड अमेरिकी सैन्य अधिकारी (American Soldier) ने जंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया है. अधिकारी के मुताबिक उनके साथी जवान ने एक बार कंधे में फ्रैक्चर होने के बाद भी निहत्थे ही चार आतंकियों को मार गिराया था. 

Advertisement
Master Sergeant Scott Neil Master (Facebook) Master Sergeant Scott Neil Master (Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • अमेरिकी सैन्य अधिकारी का दावा
  • अफगानिस्तान में जंग के दौरान किस्सा बताया
  • निहत्थे सैनिक की बहादुरी का जिक्र किया

एक रिटायर्ड अमेरिकी सैन्य अधिकारी (American Soldier) ने जंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया है. अधिकारी का नाम स्कॉट नील मास्टर (Scott Neil Master) है. स्कॉट के मुताबिक उनके साथी जवान टोनी ने एक बार कंधे में फ्रैक्चर होने के बाद भी निहत्थे ही चार आतंकियों को मार गिराया था. 

स्कॉट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हमारे सैनिक टोनी ने अपने टूटे हुए कॉलरबोन (Broken Collarbone) के साथ अकेले ही चार दुश्मनों को मार डाला था. जिस वक्त टोनी ने ये कारनामा किया, उसके पास कोई हथियार नहीं था. वो निहत्था था, उसने हाथों से ही चार आतंकियों को मारा था. 

Advertisement

बता दें कि कॉलरबोन एक ऐसी हड्डी होती है, जो ब्रेस्टबोन को कंधे से जोड़ती है. टोनी की यही हड्डी टूटी हुई थी. बावजूद इसके वह दुश्मनों से लड़ते रहे और अंत में आमने-सामने की लड़ाई में चार को ढेर कर दिया.  

रिटायर्ड सैन्य अधिकारी स्कॉट कहते हैं वह 9/11 के आतंकवादी हमलों के ठीक बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) जाने वाले पहले अमेरिकी सैन्य दस्ते के संचालकों में से एक थे. उन्होंने तालिबान और अल-कायदा (Taliban And Al-Qaeda) के खिलाफ जंग में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद स्कॉट अपनी टीम के साथ इराक में युद्धरत रहे. इसके बाद वो ऑपरेशन के लिए अफ्रीका भी गए.

(Image: Youtube)

 

स्कॉट ने कहा, 'मेरा एक दोस्त टोनी था. उसकी उंगलियां बहुत मोटी थीं. वो बेहद चुस्त, फुर्तीला और ताकतवर था. उसकी चार लोगों से एक कमरे में आमने-सामने की लड़ाई हुई. उसने उन सभी को मार डाला, वो भी तब जब उसका कंधा टूटा था.'

Advertisement

बकौल स्कॉट कभी-कभी एक विशेष बल के सैनिक के रूप में, आप सर्च के लिए दुश्मन के कमरे में दाखिल होते हैं. कभी तो वो आत्मसमर्पण कर देता है तो कभी वो आप पर गोली चलाना शुरू कर देता है. हमें बस उनसे निपटना होना होता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement