Twitter Followers हुए गायब, यूजर्स बोले- पराग भाई आते ही काम शुरू कर दिए!

ट्विटर के नवनियुक्त सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) के फॉलोअर्स की संख्या भी घट गई. फॉलोअर्स कम होने की झड़ी के बीच ट्विटर पर मीम्स (Twitter Memes) की बाढ़ आ गई. 

Advertisement
Twitter Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • ट्विटर यूजर्स के फॉलोअर्स हुए कम
  • ट्विटर पर मीम्स की बाढ़
  • पराग अग्रवाल को कर रहे हैं टैग

भारत में कई ट्विटर यूजर्स ने अपने फॉलोअर्स (Twitter Followers) की संख्या में अचानक गिरावट के बारे में शिकायत की. कुछ यूजर्स ने एक झटके में 500 तो कुछ ने हजारों फॉलोअर्स एक साथ कम होने की कंप्लेंट की. इतना ही नहीं ट्विटर के नवनियुक्त सीईओ पराग अग्रवाल (Twitter CEO Parag Agrawal) के फॉलोअर्स की संख्या भी घट गई. फॉलोअर्स कम होने की झड़ी के बीच ट्विटर पर मीम्स (Twitter Memes) की बाढ़ आ गई. 

Advertisement

ट्विटर पर फॉलोअर्स खोने के बाद यूजर्स ने अपने ही अंदाज में शिकायत दर्ज कराई. ट्विटर पर हैश टैग 'फॉलोअर्स पर हमला' (#Followerspehamla) ट्रेंड करने लगा. लोग Twitter CEO को टैग कर आपत्ति जताने लगे.  

एक यूजर ने लिखा- 'पराग अग्रवाल ने बुजुर्गों की बात याद दिला दी. बड़े बुजुर्ग सही कहते थे कि यह सुनिश्चित जरूर कर लें कि आप जिस घोड़े पर सवार हैं, उसकी लगाम भी आपके ही हाथ में होनी चाहिए.'

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'ओह अब आया समझ में यह हमारे फॉलोअर्स घट कर कहां जा रहे हैं. देखो ज़रा पराग भाई का खेला. सीधे 44.7k से 360.3K फॉलोवर्स. इसे कहते हैं तरक़्क़ी!'

ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है कि जब ट्विटर ने अपना क्लीन-अप अभियान चलाया है. इससे पहले इसी साल जून में ट्विटर ने क्लीन-अप चलाया था. उस वक्त तमाम बड़े हैंडल्स ने अपने फॉलोअर्स खोए थे.

Advertisement

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की समस्या रहे बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म ऐसे क्लीन-अप एक्सरसाइज करते हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पासवर्ड और फोन नंबर जैसी डिटेल को समय समय पर वेरीफाई करते हैं. स्पैम को रोकने में मदद करने के लिए कंपनियां नियमित रूप से ऐसा करती हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement