ट्रूडो के इस्तीफे की खबर से आई मीम्स की बाढ़, लोग बोले- अब कनाडा अमेरिका में होगा शामिल

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.खालिस्तानी प्रोपेगेंडा और भारत विरोधी एजेंडा के जरिए अपनी राजनीति चमकाने वाले ट्रूडो के राजनीतिक करियर पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. आज सुबह से ही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ट्रूडो जल्द ही प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
ट्रूडो के इस्तीफे की चर्चा से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़( Image Credit-CorruptMM) ट्रूडो के इस्तीफे की चर्चा से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़( Image Credit-CorruptMM)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.खालिस्तानी प्रोपेगेंडा और भारत विरोधी एजेंडा के जरिए अपनी राजनीति चमकाने वाले ट्रूडो के राजनीतिक करियर पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. आज सुबह से ही ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ट्रूडो जल्द ही प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement

राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले हो सकती है घोषणा

सूत्रों के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो सोमवार को लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर सकते हैं. 'द ग्लोब एंड मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो ने यह फैसला कनाडाई मंत्रियों की आगामी बैठक से पहले ही लेने का मन बना लिया है. माना जा रहा है कि वह राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं.

सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, बने मजेदार मीम्स
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की खबर पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. कई यूजर्स ने मजाक उड़ाते हुए लिखा कि अब कनाडा शायद अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.

कुछ ने ट्रूडो की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि भारत से पंगा लेना उन्हें भारी पड़ गया. 

Advertisement

वहीं, कुछ मीम्स में कहा गया कि यह सब डोनाल्ड ट्रंप की चाल है.

कुछ लोग इस अंदाज में खुशी जताए...

देखिए कुछ और मजेदार मीम्स

ट्रंप इन, ट्रूडो आउट...


एक मीम्स में तो कुछ ऐसे अंदाज में बना कनाडाई PM का मजाक 

पार्टी की खराब स्थिति बनी इस्तीफे की वजह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रूडो की लिबरल पार्टी चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कंजर्वेटिव पार्टी से बुरी तरह पिछड़ रही है. 2013 में पार्टी को संकट से निकालने वाले ट्रूडो अब खुद आलोचना के घेरे में हैं. कोविड संकट से लेकर खालिस्तानी मुद्दों तक, उनकी नीतियों पर कई सवाल उठे हैं.

क्या ट्रूडो का राजनीतिक करियर खत्म?
यह अभी स्पष्ट नहीं है कि जस्टिन ट्रूडो तुरंत पद छोड़ देंगे या नए नेता के चुने जाने तक पीएम पद पर बने रहेंगे. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें पहले ही 'फेल्ड लीडर' करार दे दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement