ट्रांसजेंडर पुरुष को लगा नहीं दे सकता बच्चे को जन्म, हुआ प्रेग्नेंट

ट्रांसजेंडर कपल ने बच्चे को एडॉप्शन के लिए देने पर भी विचार किया, लेकिन फिर अपना फैसला बदल दिया.

Advertisement
फोटो साभार- We tv फोटो साभार- We tv

aajtak.in

  • टेक्सास ,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक ट्रांसजेंडर पुरुष को लग रहा था कि वह प्रेग्नेंट नहीं हो सकता, क्योंकि वह बीते 7 सालों से टेस्टोस्टरोन ले रहा है. लेकिन, विली सिंपसन अचानक प्रेग्नेंट हो गए.

हालांकि, बच्चे को जन्म देने को लेकर उनके मन में कई प्रकार के डर हैं और ट्रांसजेंडर कपल ने बच्चे को एडॉप्शन के लिए देने पर भी विचार किया था. अब विली और उनके ब्वॉयफ्रेंड स्टीफन गैथ ने अपनी पूरी कहानी शेयर करने का फैसला किया है. वी टीवी के एक्सट्रीम लव सीरीज में कपल की जिंदगी की कहानी दिखाई जाएगी.

Advertisement

ट्रांसजेंडर विली महिला से पुरुष में ट्रासफॉर्म होने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान वह प्रेग्नेंट हो गए. विली ने कहा है कि वे चाहते हैं कि उनको बराबर सम्मान मिले.

कपल ने शुरुआत में बच्चे को अडॉप्शन के लिए देने के बारे में सोचा, लेकिन फिर फैसला बदलकर अपने होने वाले बेटे का नाम रोवान फॉक्स रखा. विली ने यह भी कहा कि डिलिवरी के दौरान होने वाले दर्द को लेकर वे डरे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement