एक शख्स -18C की जमा देने वाली ठंड में (Extreme Cold Weather) साइबेरियन रेलवे ट्रैक (Trans-Siberian Railway) पर शराब के नशे में सो गया. इसी बीच उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई. हालांकि, ट्रेन की चपेट में आने से वह चमत्कारिक रूप से बच गया. दरअसल, शख्स पटरियों के बीच दुबक कर लेटा हुआ था.
'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रूस के Krasnoyarsk शहर का है, जहां एक 36 वर्षीय शख्स अधिकारियों को Krasnoyarsk-Abakan रेल लाइन पर पटरियों के बीच लेटा मिला. सामने से आ रही ट्रेन के ड्राइवर ने उसे देख लिया था, लेकिन वो अचानक से ट्रेन रोक पाने में सक्षम नहीं था. ऐसे में कुछ दूर आगे जाकर जाकर जब ट्रेन रुकी तो लोग शख्स को देखने दौड़ पड़े.
चमत्कारिक रूप से बच गया शख्स
लोगों को यकीन था कि पटरी पर लेटा शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया होगा और उसकी मौत हो चुकी होगी. लेकिन उनका शक गलत निकला क्योंकि शख्स सही-सलामत जिंदा था. रूस के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने उस शख्स को ट्रेन के नीचे से जीवित बाहर निकाला.
दुनिया का सबसे ठंडा इलाका है ये जगह
गौरतलब है कि जिस जगह की ये घटना है, वो दुनिया का सबसे ठंडा इलाका (साइबेरिया) है. वो शख्स साइबेरियन रेलवे ट्रैक (Trans-Siberian Railway) पर लेटा हुआ था. ट्रेन के नीचे से निकालने के बाद चालक दल के सदस्यों ने उसे कंबल आदि से गर्म करने का प्रयास किया, क्योंकि उस वक्त तापमान माइनस 18 डिग्री C से भी कम था.
रिपोर्ट के अनुसार, शख्स पास के एक रेलवे स्टेशन पर अपने दोस्त से मिलने आया था. वहां उसने शराब पी और उसे नशा हो गया. बाद में वह कड़ाके की ठंड में रेलवे ट्रैक पर ही सो गया था. जहां पर वह सोया था वो Krol और Dzhetka स्टेशनों के बीच का इलाका है.
बाद में शख्स को कुरागिन्स्काया जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि शख्स को कई चोटें आईं है. हालांकि, कोई चोट गंभीर नहीं है और वह खतरे से बाहर है.
aajtak.in