IAS टीना डाबी और प्रदीप की ऐसी रही है लव स्टोरी, आज बंधेंगे शादी के बंधन में

ऑफिशियल काम की वजह से IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की हुई थी पहली मुलाकात. फिर दोस्ती हुई और वह धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. आज दोनों शादी करने जा रहे हैं.

Advertisement
IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की शादी आज IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की शादी आज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST
  • मई 2021 में पहली बार मिले थे टीना और प्रदीप
  • प्रदीप ने किया था टीना को प्रपोज

IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गवांडे की आज शादी है. यह जोड़ा जयपुर के एक पांच सितारा होटल में सात फेरे लेने वाला है. इस मौके पर कई हाई प्रोफाइल लोगों के पहुंचने की भी उम्मीद है. बता दें कि टीना डाबी के शादी के ऐलान के बाद से ही ये अफसर जोड़ा लगातार सुर्खियों में है.

यह जोड़ी कई मायनों में अनोखी मानी जा रही है. पहली बात तो यह है कि इन दोनों की उम्र में बड़ा अंतर है. टीना डाबी प्रदीप से 13 साल छोटी हैं. वहीं टीना डाबी की यह दूसरी शादी है जबकि प्रदीप पहली बार शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वे दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक पोस्ट शेयर कर अपने प्यार का इजहार करते रहे हैं. लेकिन इसकी शुरूआत एक ऑफिशियल मुलाकात से हुई थी.

Advertisement

एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था- कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में मैं और प्रदीप हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे. उसी दौरान मुलाकात हुई. पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना. फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना. ये सब एक साल तक चला. इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया. कुछ महीने दोस्तों की तरह रहने के बाद प्रदीप ने मुझे प्रपोज किया था.


 
बता दें कि टीना डाबी साल 2015 की यूपीएससी टॉपर हैं. साल 2018 में उन्होंने अतहर आमिर खान से शादी कर ली थी. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया. अब प्रदीप गवांडे के साथ उनकी जोड़ी बनने जा रही है. शादी के ऐलान के बाद से ही इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो पोस्ट दोनों अपने प्यार का इजहार करते रहे हैं.

Advertisement

हालांकि शादी से पहले इस जोड़ी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर लिया. जिससे उनके फैंस को झटका भी लगा था. अब प्रदीप और टीना की शादी हो रही है. इसके बाद 22 अप्रैल को एक ग्रैंड रिसेप्शन होना है. यह कार्यक्रम जयपुर के होटल हॉलिडे इन में होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement