Music सुनकर नाचता है यह पौधा, आप भी देखें इसका डांस

Music पर लोगों के थि‍रकते पैर तो आपने देखे होंगे. पर क्या किसी पौधे को म्यूजिक पर डांस करते और झूमते देखा है. नहीं, तो यहां देखें हैरान कर देने वाला वीडियो...

Advertisement
Dancing Plant Dancing Plant

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

आपने इंसानों और कुछ जानवरों को तो डांस करते और झूमते देखा होगा. पर क्या आपने कभी किसी पौधे को म्यूजिक पर झूमते देखा है? नहीं, तो यहां देख‍िए एक ऐसे पौधे का वीडियो, जो संगीत शुरू होते ही डांस करने लगता है...

चूहा निकला चावल चोर, वायरल हुई सजा की तस्वीर

इस पौधे को टेलीग्राफ प्लांट या सीमाफोर प्लांट कहते हैं. यह एक उष्णकटिबंधीय एश‍ियाई झाड़ी है. खासतौर से भारत, बांग्लादेश, चीन, लाओस, मलेश‍िया, पाकिस्तान और थाईलैंड में यह प्लांट आसानी से मिल जाता है.

Advertisement

इस बच्चे के हैं 4 पैर और 2 लिंग, मां ने बताया भगवान का वरदान

वैज्ञानिकों ने इसमें भरपूर औषधीय गुण भी पाए हैं.

टेलीग्राफ प्लांट पर दुनिया के कई अनुसंधान केंद्रों में शोध चल रहा है.

दुनिया की पहली NUDE वर्कआउट क्‍लास, महिला ट्रेनर कराती है व्‍यायाम

तेज संगीत बजते ही टेलीग्राफ प्लांट की पत्ति‍यां हिलने लगती हैं. यहां देखें वीडियाे...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement