610 KG का हो गया था दुनिया का सबसे भारी लड़का, अब पहचान पाना मुश्किल!

कभी दुनिया के सबसे भारी किशोर कहे जाने वाले खालिद मोहसेन अल शैरी ने अपने वजन पर इतना कंट्रोल कर लिया है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. साल 2013 में उनका वजन कभी 610 किलोग्राम था.

Advertisement
खालिद मोहसेन अल शैरी (Photo- Reuters) खालिद मोहसेन अल शैरी (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • साल 2013 में खालिद का वजन 610 किलोग्राम था
  • सउदी के दिवंगत किंग अब्दुल्ला ने करवाया इलाज
  • अब खालिद को पहचान पाना है बिल्कुल मुश्किल

कभी दुनिया के सबसे भारी किशोर कहे जाने वाले शख्स को अब पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है. खालिद मोहसेन अल शैरी नामक इस शख्स ने अपने वजन को इस तरह कंट्रोल किया है कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान हो रहा है. इसके लिए खालिद ने अस्पताल में सख्त आहार और व्यायाम का सहारा लिया.

खालिद अब 29 साल के हैं और सउदी अरब में रहते हैं. अपने मोटापे के कारण वह घर से भी नहीं निकल पाते थे. साल 2013 में जब इस बारे में सउदी के दिवंगत किंग अब्दुल्ला को पता चला तो उन्होंने खालिद का ट्रीटमेंट करवाने का सोचा. इसके लिए खालिद को अमेरिका से मंगवाए गए क्रेन से एयरलिफ्ट करके घर से बाहर निकाला गया क्योंकि वह मोटापे के कारण चल नहीं पाते थे. 

Advertisement

इसके बाद उन्हें ट्रीटमेंट के लिए रियाद के किंग फाहद मेडिकल सिटी ले जाया गया. वहां उनका कुछ सालों तक इलाज चला. उस समय खालिद का वजन 610 किलोग्राम था. इलाज से पहले वह पूरे तीन साल तक घर में बंद रहे. खालिद के इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा एक विशाल कस्टम-निर्मित व्हीलचेयर का निर्माण किया गया था. चिकित्सकों की मदद से खालिद ने महज 6 महीनों में आधे से ज्यादा वजन कम कर लिया.

सउदी के दिवंगत किंग अब्दुल्ला ने करवाया इलाज (Reuters)

साल 2016 में, दुनिया के सबसे भारी किशोर कहे जाने वाले खालिद ने खुद का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह जिमर फ्रेम के साथ चलते हुए दिखे. जनवरी 2018 में उनके शरीर से अतिरिक्त त्वचा को हटाने के लिए अंतिम सर्जरी की गई थी.

खालिद मोहसेन अल शैरी

खालिद ने बताया कि वजन कम करने के लिए उन्होंने सर्जरी ही नहीं, बल्कि लगातार व्यायाम किया. साथ ही अपने आहार पर भी ध्यान दिया. डॉक्टरों के कहे अनुसार ही वह डाइट लेते थे. खालिद की अब की तस्वीरें देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि वह कभी 610 किलोग्राम वजन के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement