दिवाली पर आसमान से यूं दमकती दिखी दिल्ली...., देखें ड्रोन से लिया गया एरियल शॉट

दिवाली की रात पूरे शहर की रौनक देखते ही बनती है. हर गली, हर मकान और बाजार रोशनी से जगमगाते हैं, और लाइटिंग से सजी ये खूबसूरती दिलों को छू लेने वाली होती है. हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर दिल्ली और नोएडा का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं था.

Advertisement
दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर का रोशन नजारा-(Image Credit-NoidaGram) दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर का रोशन नजारा-(Image Credit-NoidaGram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

दिवाली की रात पूरे शहर की रौनक देखते ही बनती है. हर गली, हर मकान और बाजार रोशनी से जगमगाते हैं, और लाइटिंग से सजी ये खूबसूरती दिलों को छू लेने वाली होती है. हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पर दिल्ली और नोएडा का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं था, और इस बेमिसाल रौनक को कई लोगों ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement

इस साल की दिवाली में एक खास नजारा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये खूबसूरत नजारा ड्रोन से लिया गया है. वीडियो में नोएडा की ऊंची-ऊंची इमारतें और सोसाइटियां जगमगाती लाइट्स से सजी हुई दिख रही हैं, पूरा शहर रोशनी से नहा रहा हो.

वीडियो में अलग-अलग एंगल्स से नोएडा की खूबसूरती को दिखाया गया है, जिससे दर्शक हैरान हैं. हर कोने में दीयों और लाइट्स का ऐसा नजारा है कि जैसे पूरा शहर एक नई रोशनी में रंग गया हो. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि नोएडा की ये चमक मानो किसी सपनों के शहर की झलक देती है.

देखें वीडियो.

 

कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली में देखने को मिला .दिवाली की रात दिल्ली का स्काईलाइन रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा, मानो पूरा शहर रोशनी की चादर ओढ़े हो. ऊंची-ऊंची इमारतों से लेकर छोटे-छोटे मोहल्लों तक हर कोना दीयों और लाइट्स की जगमगाहट में डूबा हुआ था. इस रोशनी से सजे नजारे ने दिवाली के माहौल को और भी खास बना दिया

Advertisement

देखें वीडियो.


दिल्ली के जश्न के बीच ऐसी भी खबरें सामने आई, जो प्रदूषण से जुड़ी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, दिवाली के बाद प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर खतरनाक बढ़ोतरी देखी गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की हवा में जहरीले तत्वों की मात्रा बढ़ने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब स्थिति में पहुंच गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement