8 बार रोता हुआ थाने पहुंचा मासूम बच्चा, बोला- मम्मी पापा मेरी बहन को...

यह बच्चा 28 जनवरी को आठवीं बार थाने पहुंचा था. एक वीडियो क्लिप में वह एक पुलिसकर्मी के बगल में बैठा हुआ, रोता हुआ, गुस्से में अपनी बात कह रहा है. वीडियो में पुलिस वाला पूछ रहा है- 'तुम्हें इतना गुस्सा कौन दिलाता है?'.

Advertisement
माता पिता की शिकायत करने थाने पहुंचा (photo- douyin) माता पिता की शिकायत करने थाने पहुंचा (photo- douyin)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

भाई बहनों के बीच झगड़े और फिर माता पिता का उन्हें समझाना हर घर के लिए आम है. लेकिन घरों के भीतर वास्तव में कब क्या होता है वह कौन ही जानता है. हाल में चीन के हुनान प्रांत से जो मामला सामने आया वह थोड़ा उलझा देने वाला है. दरअसल यहां 10 साल का एक बच्चा साल भर में कुल 8 बार अपने पिता की शिकायत करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा.

Advertisement

आठवीं बार थाने पहुंचा बच्चा

आखिरी बार वह 28 जनवरी को आठवीं बार थाने पहुंचा था. एक वीडियो क्लिप में, लड़का एक पुलिसकर्मी के बगल में बैठा हुआ, रोता हुआ, गुस्से में और अपने पिता द्वारा उसकी बड़ी बहन को अधिक लाड़ प्यार करने के बारे में अपनी शिकायतें बताते हुए दिखाई दे रहा है. वीडियो में पुलिस वाला पूछ रहा है- 'तुम्हें इतना गुस्सा कौन दिलाता है?'. वह जवाब देता है- मेरे पापा.

अधिकारी ने देखा कि उसने काफी सर्दी में भी कोट नहीं पहना है, केवल एक पतली स्वेटशर्ट पहनी है. कपड़ों को लेकर जब पुलिस उससे सवाल करती है तो वह जवाब देने के बजाय जोर-जोर से सिसकने लगता है. तभी लड़के का पिता उसका कोट लेकर स्टेशन पर आता है और उसे कोट पहनाने की कोशिश करता है.

Advertisement

'अपने पिता से इतना नाराज़ क्यों हो?'
 
उसका पिता पूछता है- 'कोट पहनोगे?'. वह चिल्लाता है - नहीं. शांत होने के बाद, वह अधिकारी को बताता है कि वह अपने पिता से इतना नाराज़ क्यों है. वह कहता हैं, ''जब वह मेरे लिए एक कोट ढूंढते हैं, तो भी उन्हें मुझे फिट होने वाला कोट ढूंढने में काफी समय लग जाता है. इसलिए मुझे लगता है कि वह मेरी परवाह नहीं करते.

साथ ही उसे ये भी लगता है कि उसकी बड़ी बहन को उसके पिता से बहुत प्यार और ध्यान मिलता है. वीडियो में लड़के के पहले पुलिस स्टेशन आने के बारे में जानकारी नहीं दी गई लेकिन उसकी मां ने बताया कि वह पहला 8 बार ऐसा कर चुका है.

'कितना स्मार्ट और गजब लड़का है'
 

हालांकि, बच्चे के माता-पिता ने ये माना कि वे काम में व्यस्त रहते हैं शायद इसीलिए बेटे को ऐसा अहसास हुआ हो. हालांकि, पुलिस की मध्यस्थता के बाद परिवार में सुलह हो गई. ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसपर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, 'कितना स्मार्ट और गजब लड़का है. वह जानता है कि उसे अपनी समस्या को हल करने का एक रास्ता कहां मिलेगा.'

Advertisement

पहले भी आए ऐसे मामले

चीन में छोटे बच्चों द्वारा अधिकारियों को अपनी शिकायत बताने के किस्से अक्सर वायरल होते रहते हैं. अक्टूबर 2023 में, उत्तर-पश्चिमी चीन में एक छात्र ने स्थानीय शिक्षा विभाग को एक घंटे में 10 से अधिक बार फोन करके बताया कि उसके स्कूल में सप्ताह भर के राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी के दौरान पाठ्येतर कक्षाएं आयोजित की गईं. उसी महीने, पूर्वी चीन में एक सात साल के लड़के ने होमवर्क से बचने के लिए पुलिस को फोन किया और झूठ बोला था कि उसके पिता उसे मारते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement