रफ्तार में ट्रेन, गेट पर खड़े होकर युवकों ने किया दिल दहलाने वाला स्टंट, वीडियो वायरल

Stunt On Speeding Train: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर बार-बार उछलकर रास्ते में आने वाले खंभे को छूता है. कभी चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अंदर आ जाता है, तो कभी गेट के पास लटक जाता है. 

Advertisement
ट्रेन से लटककर स्टंट करता युवक ट्रेन से लटककर स्टंट करता युवक

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • चलती ट्रेन में खतरनाक स्टंट
  • वायरल वीडियो पर लाखों व्यूज

Stunt On Train: तेज रफ्तार से दौड़ती ट्रेनों पर खतरनाक स्टंट करने के कई वीडियो सामने आए हैं. ऐसे स्टंट (Dangerous Stunts) करते हुए कई बार लोग घायल हो जाते हैं, तो कई मामलों में अपनी जान भी गंवा देते हैं. ऐसी ही एक घटना को एक पुराने वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है, जो हाल ही में फिर से वायरल हो रही है. 

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के दरवाजे पर लगे हैंडल को पकड़कर लटका हुआ है. वह चलती ट्रेन में खतरनाक और जानलेवा स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है. युवक ऐसे करतब दिखा रहा है मानो उसे मरने का कोई डर नहीं हो. चलती ट्रेन में स्टंट के दौरान वह अजीबोगरीब तरीके से छलांग लगाता है. 

ट्विटर पर अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे युवक ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर बार-बार उछलकर रास्ते में आने वाले खंभे को छूता है. कभी चलती ट्रेन से छलांग लगाकर अंदर आ जाता है, तो कभी गेट के पास लटक जाता है. 

Wow #OMG #Madness #trains #Travel @ladbible @HldMyBeer @CrazyFunnyVidzz @Viralmemeguy #Lol #funny @LockerRoomLOL @YoufeckingIdiot @LovePower_page @DailyViralPro @DailyViralPro pic.twitter.com/Tl8nEY9xfn

— Cazz inculo (@InculoCazz) September 14, 2021

Advertisement

जैसे ही अगला स्टेशन आता है युवक चलती हुई ट्रेन से अपने पैर जमीन पर रख देता है और रगड़ता हुआ दूर तक चला जाता है. उसके साथ एक और लड़के को भी कुछ ऐसा ही करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं और उसे जानलेवा स्टंट न करने की सलाह दे रहे हैं. 

हालांकि, वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसी महीने एक फेसबुक पेज (Music) पर इसे 57 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. गौरतलब है कि मुंबई समेत कई शहरों में कई लोग इस तरह के स्टंट करते हुए पकड़े जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement