7 किलो सोयाबीन के दानों से बनी गणेश जी की मूर्ति, खर्च आया सिर्फ एक हजार रुपये

गणेश उत्सव की धूम पूरे देश में है. हर किसी ने अपने हिसाब से गणेशजी की स्थापना की है. महाराष्ट्र के बहुत से घरों और मंडलों में इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति सजाई गई है.

Advertisement
सोयाबीन के दानों से बनी गणेश जी मूर्ति. सोयाबीन के दानों से बनी गणेश जी मूर्ति.

aajtak.in

  • वाश‍िम ,
  • 11 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • 7 किलो सोयाबीन के दाने लगे और 16 दिन में बनी गणेशजी की मूर्ति
  • इको फ्रेंडली मूर्ति का वजन महज 30 से 35 किलो
  • गणेशजी की मूर्ति बनाने का खर्च स‍िर्फ 1000 रुपये

महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले में कुछ किसानों ने सोयाबीन के दानों से गणेशजी की मूर्ति बनाई है. ज़िले के कामरगांव के जय भवानी-जय शिवाजी सार्वजनिक गणेश मंडल ने गणेशजी की जो मूर्ति स्थापना की है. वह किसी थर्माकोल या पीओपी से नहीं बल्कि सोयाबीन के दानों से बनाया है.

इस मूर्ति को बनाने में 7 किलो सोयाबीन के दाने लगे और 16 दिन में यह मूर्ति तैयार की गई. विशेष बात यह है इस मंडल के सदस्य के रूप में किसान और किसान पुत्र शामिल है. 7 किसानों ने अपने घर से 1-1 किलो सोयाबीन जमा किया और यह मूर्ति बनाई है. 

Advertisement
सोयाबीन के दानों से बनी गणेश जी मूर्त‍ि.

एक हजार रुपये आया खर्च 

अगर खर्चे की बात करें तो 400 रुपयों का सोयाबीन, 100 रुपयों का फेविकोल और कुछ चिल्लर सामान यानी 1 हजार रुपये के लगभग खर्च आने की बात मंडल के सदस्य ने बताई है.

स‍िर्फ 1000 हजार रुपये में बनी मूर्त‍ि.

इस इको फ्रेंडली मूर्ति का वजन महज 30 से 35 किलो होने की बात भी मंडल के पदाधिकारियों ने बताई है. महज 1 हजार रुपये में बनाई गई यह मूर्ति काफी आकर्षक लग रही है. 
 

इनपुट- वाश‍िम से जका खान की र‍िपोर्ट 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement