'घुटनों पर गिरकर माफी मांगो', ड्रिंक के साथ नहीं दिया स्ट्रॉ तो महिला ने कैफे मैनेजर का किया ऐसा हाल

दक्षिण कोरिया में एक महिला ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन एक ड्रिंक मंगाया. लेकिन ड्रिंक के साथ रेस्टोरेंट स्ट्रॉ देना भूल गया. इससे भड़ककर महिला ने जो कुछ किया वह हैरान करने वाला है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (Pexels) सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

दुनियाभर में हद से ज्यादा ईगो वाले और गुस्सैल लोगों की कमी नहीं है. हाल में दक्षिण कोरिया के Siheung शहर में एक महिला ऐसे ही कारण से चर्चा में आ गई. उसने एक रेस्टोरेंट के मालिक के साथ जो किया वह हैरान करने वाला है. Seoul Broadcasting System (SBS) के अनुसार 4 अप्रैल की घटना से सोशल मीडिया पर हल्ला मच गया है.

Advertisement

दरअसल, एक महिला ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन एक ड्रिंक मंगाया. लेकिन ड्रिंक के साथ रेस्टोरेंट स्ट्रॉ देना भूल गया. महिला ने भड़ककर रेस्टोरेंट को फोन किया तो मैनेजर ने तुरंत एक स्ट्रॉ और माफी के रूप में एक कांप्लीमेंट्री केक भेजने की तैयारी की.लेकिन इस बार डिलीवरी में थोड़ी देरी हो गई. इसपर महिला रेस्टोरेंट में ही पहुंच गई और उसने तमाशा शुरू कर दिया.

रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में महिला को पांच मिनट से अधिक समय तक चिल्लाते हुए दिखाया गया है. उसका गुस्सा इतना तेज़ था कि राहगीर देखने के लिए रुक गए. महिला को शांत करने की कोशिश में, कैफे की महिला मैनेजर काउंटर के पीछे से आई, सॉरी कहा और पूछा कि अब क्या किया जाए.

इसपर नाराज महिला ने मैनेजर से घुटने टेककर माफी मांगने को कहा. मैनेजर ने वैसा किया भी. एसबीएस के साथ एक इंटरव्यू में, मैनेजर ने रोते हुए आपबीती सुनाई. उसने कहा कि वह मामले को जल्दी सुलझाने की कोशिश में घुटने टेकने पर सहमत हो गई थी, लेकिन महिला चिल्लाए जा रही थी.
 
महिला चिल्ला रही थी- 'सर्विस इंडस्ट्री का ये रवैया है? बंद कर दो ऐसा बिजनेस.' इसके अलावा महिला ने गालियां भी दीं.मैनेजर ने बताया- इस घटना का उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है.उसे तब से सिरदर्द, चक्कर आना, उल्टी और पेट में दर्द हो रहा है और अब उन्हें कस्टमर डीलिंग से डर लगने लगा है.

Advertisement

मामले ने तूल पकड़ी तो पुलिस को खबर की गई और 8 अप्रैल को महिला के खिलाफ बिजनेस में बाधा डालने और व्यक्तिगत अपमान के आरोप दर्ज किए गए. लोगों ने मामले को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिखा. अधिकतर लोगों ने कहा कि - मामूली स्ट्ऱॉ के लिए कोई ऐसा क्यों करेगा. पक्का उसे कोई मानसिक दिक्कत है. कई लोगों ने कहा कि किसी भी कस्टमर का ऐसा बरताव नहीं झेला जाना चाहिए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement