शराब के चक्कर में गुम हो गईं मां की अस्थियां, तलाश में भटक रहा बेटा!

लंदन के रहने वाले 39 वर्षीय पॉल गेल की मां पामेला सिल्विया गेल की मौत कोरोना से हुई थी. वह मां की अस्थियां लेकर प्रेमिका के साथ जा रहा था. इस बीच दोनों एक बार के पास पहुंचे, जहां दोनों ने ड्रिंक करने का फैसला किया.

Advertisement
बार में ड्रिंक करने गए शख्स का सामान (Image: Facebook) बार में ड्रिंक करने गए शख्स का सामान (Image: Facebook)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • मां की अस्थियां लेकर बार पहुंचा शख्स
  • प्रेमिका के साथ पी शराब
  • नशे में खो गईं अस्थियां

शराब के नशे में एक शख्स से उसकी मां की अस्थियां खो गईं. अस्थियों को खोजने में उसने लोगों से मदद की अपील की है. शख्स मां की अस्थियां लेकर बार में प्रेमिका के साथ बैठा था, जहां दोनों ने ड्रिंक किया. लेकिन ड्रिंक के बाद वो इतना नशे में हो गया कि उससे मां की अस्थियां गुम हो गईं. शख्स ने खुद इस घटना के बारे में विस्तार से बताया है.

Advertisement

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन के रहने वाले 39 वर्षीय पॉल गेल की मां पामेला सिल्विया गेल की मौत कोरोना से हुई थी. वह मां की अस्थियां लेकर प्रेमिका के साथ जा रहा था. इस बीच दोनों एक बार के पास पहुंचे, जहां दोनों ने ड्रिंक करने का फैसला किया. हालांकि, कुछ ड्रिंक्स के बाद पॉल की प्रेमिका घर लौट गई लेकिन पॉल नशे में वहीं सो गया. 

बार बंद करते समय लोगों ने उसे उठाया. जिसके बाद पॉल नशे में ही अपने घर चला गया. अगले दिन जब उसकी आंख खुली तो पता चला कि मां की अस्थियां गुम हो गईं हैं. जिसके बाद उसने अस्थियों की तलाश शुरू की, लेकिन उसे निराशा हाथ लगी.  

शख्स ने लोगों से मांगी मदद

पॉल ने मदद मांगते हुए कहा कि अगर किसी को उसकी मां पामेला की अस्थियां मिले, तो तुरंत उससे कांटेक्ट करे. 'डेली स्टार' से बात करते हुए पॉल ने कहा कि उसकी मां की मौत कोरोना से पिछले साल अक्टूबर में हुई थी. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के कारण वो मां की अस्थियां कलेक्ट करने में लेट हो गया था. किसी तरह उसने नाइट शिफ्ट के बाद 22 सितंबर को अस्थियां कलेक्ट की. 

Advertisement

इस दौरान उसकी प्रेमिका भी उसके साथ थी. रास्ते में जब उसे बार दिखा तो वो ड्रिंक करने लगे. लेकिन बार में पॉल ने इतनी शराब पी ली कि वो भूल गया कि उसने अस्थियां कहां रखी थी. अब उसने सोशल मीडिया (फ़ेसबुक) पर अपनी मां की अस्थियों की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से उन्हें खोजने में मदद मांगी है. वह मां की अस्थियों को खोजने के लिए भटक रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement