किसी ने किया Kiss तो किसी ने कर दी कुटाई... 2024 में वायरल हुए मेट्रो के ये वीडियो

2024 में दिल्ली मेट्रो के ऐसे वीडियो सामने आए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.कहीं मेट्रो में लोग रोमांस करते नजर आए, तो कहीं धक्का-मुक्की के नजारे वायरल हुए. यह साल खास इसलिए भी रहा क्योंकि इस बार दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ कोलकाता और लखनऊ मेट्रो के वीडियो भी चर्चा में रहे.

Advertisement
2024 में वायरल हुए दिल्ली मेट्रो के ये वीडियो 2024 में वायरल हुए दिल्ली मेट्रो के ये वीडियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

2024 में दिल्ली मेट्रो के ऐसे वीडियो सामने आए, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.कहीं मेट्रो में लोग रोमांस करते नजर आए, तो कहीं धक्का-मुक्की के नजारे वायरल हुए. यह साल खास इसलिए भी रहा क्योंकि इस बार दिल्ली मेट्रो के साथ-साथ कोलकाता और लखनऊ मेट्रो के वीडियो भी चर्चा में रहे. आइए, जानते हैं ऐसे ही कुछ वायरल वीडियो के बारे में.

Advertisement

 कपल का रोमांस वायरल
कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ, जिसमें एक कपल मेट्रो के खंभे के पास खड़े होकर किस करते देखा गया.
वीडियो देखें

'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...'


दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो, जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए झगड़ते हुए दिखाई दीं.वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को दिल्ली पुलिस में अपने बॉयफ्रेंड का रौब दिखाती नजर आई.
वीडियो देखें.

जब दिल्ली मेट्रो बना अखाड़ा


दिल्ली मेट्रो में दो व्यक्तियों के बीच झगड़े का वीडियो वायरल हुआ. दोनों कुश्ती के दांव-पेच आजमाते नजर आए. झगड़े के दौरान, एक शख्स की मुस्कराहट ने वीडियो को और मजेदार बना दिया.
 

मेट्रो में गूंजे भजन कीर्तन
नवरात्रि के दौरान दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ग्रुप भजन गाते और गिटार बजाते नजर आया. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों ने लिखा कि 'फूहड़ रील वालों ने मेट्रो को दूषित कर दिया था, लेकिन इस ग्रुप ने शुद्धिकरण कर दिया'

Advertisement


हेयर कट पर भिड़े युवक
दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवकों में हेयर कट को लेकर बहस हो रही थी. दोनों एक-दूसरे को 'छपरी' कहते हुए गिरेबान पकड़कर लड़ रहे थे. बहस के बीच एक सरदार जी ने बीच-बचाव किया और एक युवक को चेतावनी देकर बाहर कर दिया.

इसके अलावा, दिल्ली मेट्रो के और भी कई वीडियो वायरल हुए, जहां कोई झगड़ते हुए दिखा, तो कोई डांस करते हुए रील बना रहा था. अब देखने वाली बात यह होगी कि साल 2025 में मेट्रो का सफर ऐसे तमाशों से दूर रह पाता है या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement