चीन के हेइलोंगजियांग प्रांत से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक साइबेरियन टाइगर ने फार्म गेट पर जोरदार हमला किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक शख्स ने गेट बंद किया, टाइगर गेट से टकरा गया. यह खौफनाक दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के दिनों में इस इलाके में बाघों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. इस घटना में 65 साल का किसान झाओ गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी बायीं कलाई को बचाने के लिए सर्जरी करनी पड़ी.
झाओ के बेटे ने दावा किया कि इलाके में दो बाघ खुलेआम घूम रहे हैं. हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि बाघों को पकड़ा गया है या नहीं. प्रशासन ने निवासियों को सतर्क रहने, अपने पशुओं को सुरक्षित रखने और किसी भी बाघ को देखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है.
देखें वायरल वीडियो
साइबेरियन टाइगर: इंसान और जानवर के सह-अस्तित्व की चुनौती
साइबेरियन टाइगर, जिन्हें आमतौर पर शांत स्वभाव का माना जाता है, चीन में संरक्षित प्रजातियों में शामिल हैं. देश में अब केवल 70 जंगली साइबेरियन टाइगर बचे हैं. इनकी सुरक्षा के लिए 2021 में नॉर्थईस्ट चाइना टाइगर एंड लेपर्ड नेशनल पार्क की स्थापना की गई थी. यह पार्क 14,100 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है.
न्यू जर्सी में भी हुआ ऐसा मामला
चीन की इस घटना के बाद अमेरिका के न्यू जर्सी में एक और टाइगर से जुड़ी घटना ने सुर्खियां बटोरी. यहां एक महिला ने जू के टाइगर एन्क्लोजर की सुरक्षा सीमा पार करने की कोशिश की. वीडियो फुटेज में दिखा कि महिला ने बाघ के बाड़े में हाथ डाल दिया, लेकिन समय रहते अपना हाथ खींच लिया और बड़े हादसे से बच गई.
aajtak.in