PAK की नगरपालिकाएं गटर की सफाई के लिए अल्पसंख्यकों पर निर्भर

पाकिस्तान की नगरपालिकाएं गटर और सीवर की सफाई के लिए धर्मांतरण कर ईसाई बने सफाईकर्मियों के सहारे बैठी हैं. पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है. बिना किसी सुरक्षा उपकरण के गटर में उतरने को मजबूर हैं ये अल्पसंख्यक.

Advertisement
भारत में अब कम हो रही है इंसानों द्वारा गटर की सफाई. लेकिन पाक में जारी है (फोटोः AFP) भारत में अब कम हो रही है इंसानों द्वारा गटर की सफाई. लेकिन पाक में जारी है (फोटोः AFP)

aajtak.in

  • कराची,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

  • बिना सुरक्षा उपकरण गटर में उतरते हैं सफाईकर्मी
  • तीन गटर साफ करने पर मिलते हैं मात्र 400 रुपए

पाकिस्तान में हाल ही में कई सफाईकर्मियों की मौत हुई. ये सफाईकर्मी सीवर में उतर कर शहर की गंदगी साफ करते थे. सफाईकर्मियों की कमी हुई तो पाकिस्तान के विभिन्न शहरों की नगरपालिकाएं अब सफाईकर्मी खोज रही हैं जो एक विशेष धर्म का होना चाहिए. पाकिस्तान में धर्मांतरण करने वाले अल्पसंख्यकों को गटर साफ करने के लिए रखा जाता है. कई सालों से धर्मांतरण करने वाले लोगों से ही गटर की सफाई का काम कराया जा रहा है.

Advertisement

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की घटनाएं अक्सर होती हैं. नालियों और सीवरों की सफाई का काम अधिकतर अल्पसंख्यकों को सौंपा गया है. इनमें से ज्यादातर वो हैं जो कन्वर्टेड अल्पसंख्यक हैं. यानी पहले किसी और धर्म में थे लेकिन अब ईसाई हैं.

कोरोना से जूझ रहे PAK के सामने नई समस्या, नहीं संभला तो और गरीब हो जाएगा

हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि सीवर की सफाई के दौरान उन्हें किसी भी प्रकार की सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती. न्यूयॉर्क टाइम्स को सफाईकर्मी जमशेद एरिक ने बताया कि हम नंगे हाथों से सीवर की सफाई करते हैं. हमारे पास सुरक्षा उपकरण तो छोड़ दीजिए. दस्ताने और जूते तक नहीं हैं.

एरिक ने बताया कि जब वह इन गहरे सीवरों में घुसते हैं तो कई बार कीड़ों, कॉक्रोच से घिर जाते हैं. लेकिन क्या करें उन्हें वही काम करना है. वे प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि सही सलामत रहें. हमारा काम बेहद खतरनाक है. सीवर के अंदर गंदी गैस सूंघने को मिलती है. कीचड़ में सन जाते हैं. कोई मास्क तक नहीं मिलता.

Advertisement

चीन ने बनाई वैक्सीन, टेस्ट के लिए खोज रहा इंसान, फंस गया पाकिस्तान!

एरिक ने बताया कि पूरे दिन काम करने के बाद जब घर पहुंचता हूं तो शरीर से नहाने के बाद भी गटर की बदबू नहीं जाती. जब खाना खाने के लिए हाथों को मुंह के पास ले जाता हूं, तो उसमें से गटर की दुर्गंध आती है.

पाकिस्तान में ईसाई सफाईकर्मियों की हुई मौत इस बात को बताती है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह का भेदभाव हो रहा है. इसीलिए, एरिक के पूर्वज सदियों पहले ईसाई धर्म में परिवर्तित होने के बावजूद गटर में उतरने का काम कर रहे हैं. सोचा था धर्म परिवर्तन की वजह से इस काम से बच जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

सबसे महंगा इस जीव का नीला खून, एक लीटर की कीमत 11 लाख

पिछले साल जुलाई में, पाकिस्तानी सेना ने सीवर की सफाई करने वाले कर्मियों के लिए समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी किए, जिसमें केवल ईसाई आवेदन कर सकते थे. जब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया तो इसे वापस ले लिया गया. लेकिन पाकिस्तान में नगरपालिकाएं एरिक जैसे ईसाई सफाईकर्मियों पर निर्भर हैं. इन्हें तीन सीवर साफ करने के लिए दिन भर में 400 रुपए दिए जाते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement