सड़क पर मछलियों की लूट, पलटा ट्रक तो बाल्टी-कंटेनर लेकर पहुंचे लोग

महबूबाबाद जिले के मारीपेडा में मंगलवार सुबह एक अजीबोगरीब हादसा हुआ, जब जिंदा मछलियों से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही मछलियों का पूरा भार सड़क पर बिखरा हुआ था, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. चश्मदीदों के मुताबिक, चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement
Photo Credit-@GlintInsights Photo Credit-@GlintInsights

अब्दुल बशीर

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

महबूबाबाद जिले के मारीपेडा में मंगलवार सुबह एक अजीबोगरीब हादसा हुआ, जब जिंदा मछलियों से भरा एक मिनी ट्रक पलट गया. ट्रक के पलटते ही मछलियों का पूरा भार सड़क पर बिखरा हुआ था, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. चश्मदीदों के मुताबिक, चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

मछलियों के सड़क पर बिखरते ही स्थानीय निवासियों को जैसे ही खबर मिली, वे मौके पर पहुंचने लगे.मछलियों को देखकर लोग बाल्टी और कंटेनर लेकर तुरंत इकट्ठा करने में जुट गए. लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार जितनी मछलियां पकड़ सकते थे, उतनी तेजी से उठा रहे थे. घटना के चलते कुछ समय के लिए यातायात में भी रुकावट आई, क्योंकि सड़क पर मछलियों की वजह से गाड़ियां धीमी हो गई थीं.

Advertisement

देखें वीडियो

मौके पर पहुंचे चश्मदीदों ने बताया कि यह नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. लोग जल्दी-जल्दी मछलियों को समेटने की होड़ में लगे थे. प्रशासन को इसकी सूचना मिलने के बाद उन्होंने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और जल्द ही सड़क से मछलियां हटाने का काम शुरू हुआ.कुछ समय बाद यातायात बहाल कर दिया गया.

हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है, लेकिन मिनी ट्रक को काफी नुकसान हुआ है. मछलियों के बिखरने से ट्रक चालक और मछली मालिक को भारी नुकसान झेलना पड़ा है.फिलहाल, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि चालक ने तेज गति में वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके चलते ट्रक पलटा.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें स्थानीय लोग मछलियां इकट्ठा करते नजर आ रहे हैं. लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, जिसमें कुछ लोग इसे मछलियों की बारिश जैसा नजारा बता रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement