इस झील में पानी नहीं नरकंकाल मिलते हैं...

यदि आपका मन भी कुछ तूफानी करने को मचलता है तो उत्तराखंड का रूपकुंड झील एक रोमांचक जगह हो सकती है. नजारा खुद-ब-खुद धड़कनें बढ़ा देगा...

Advertisement
Roopkund Lake Roopkund Lake

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

जब कभी भी हम समझते हैं कि प्रकृति के बारे में हम सब-कुछ जान गए हैं तभी प्रकृति हमारे समक्ष कुछ और गूढ़ रहस्य ला कर पटक देती है. जैसे बंजर में अनायास ही फूट पड़ने वाले जल के सोते का दिख जाना तो वहीं कई बार घोर सन्नाटे को चीर कर सुनाई पड़ने वाली चीखें.

इन्हीं रहस्यमयी चीजों के दिखने के क्रम में देवभूमि उत्तराखंड का रूपकुंड झील भी आता है. इस झील को स्थानीय लोग भुतहा कहते हैं और इस झील में आपको सिर्फ मानव कंकाल ही देखने को मिलेंगे.

Advertisement

आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य?
यह स्थान निर्जन है और हिमालय पर लगभग 5029 मीटर (16499 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. इन कंकालों को 1942 में नंदा देवी शिकार आरक्षण रेंजर एच. के. माधवल ने दोबारा खोज निकाला.  हालांकि इन हड्डियों के बारे में रिसर्च के अनुसार वे 19वीं सदी के उतरार्ध के हैं. इससे पहले विशेषज्ञों द्वारा यह माना जाता था कि इन लोगों की मौत महामारी, भूस्खलन या बर्फीले तूफान से हुई थी.

1960 के दशक में एकत्र सैम्पल्स की कार्बन डेटिंग ने अस्पष्ट रूप से यह संकेत दिया कि वे लोग 12वीं सदी से 15वीं सदी तक के बीच के थे. इस हिसाब से यह कंकाल लगभग 900 साल पुराने हैं. स्थानीय लोग इसके पीछे नंदा देवी के प्रकोप बड़ी वजह मानते हैं.

क्या है ऑक्सफोर्ड का निष्कर्ष?
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय रेडियोकार्बन प्रवर्धक यूनिट में हड्डियों की रेडियोकार्बन डेटिंग के अनुसार इनकी अवधि 850 ई. में निर्धारित की गयी है. यह अनुमान 30 वर्षों तक ऊपर-नीचे हो सकता है.

Advertisement

खोपड़ियों के फ्रैक्चर के अध्ययन के बाद, हैदराबाद, पुणे और लंदन में वैज्ञानिकों ने यह निर्धारित किया कि लोग बीमारी से नहीं बल्कि अचानक से आये ओला आंधी से मरे थे. और बाद के दिनों में उस क्षेत्र में आए भूस्खलन के साथ कुछ लाशें झील में गह गईं.

आज यह कुंड तीर्थ भी है...
अब तक इस बात का निर्धारण नहीं किया जा सका है कि यहां पाए जाने वाले नरकंकालों का समूह तब कहां जा रहा था, लेकिन रूपकुंड, नंदा देवी पंथ की महत्वपूर्ण तीर्थ यात्रा के मार्ग पर स्थित है जहां नंदा देवी राज जाट उत्सव लगभग प्रति 12 वर्षों में एक बार मनाया जाता था.

तो अगली बार यदि आपका मन रोमांच के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन के भी मौके खोज रहा हो तो रूपकुंड जाएं, आप कतई निराश नहीं होंगे.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement