पकड़ा गया 'चावल चोर' चूहा, वायरल हुई सजा की तस्वीर!

चीन में एक चोर चूहा पकड़ा गया है, जो चावल की चोरी कर रहा था. जिस स्टोर में वह चोरी कर रहा था, उसके मालिक ने चूहे को बांधकर चोरी की सजा दी. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आप भी देखें तस्वीरें...

Advertisement
rice thief rat rice thief rat

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर चोरों का जुलूस निकालने के किस्से तो हमारे देश में आम हैं, लेकिन चीन में एक चूहे को स्टोर से चावल चुराने की ऐसी ही सजा ने सबको हैरान कर दिया है. वाकया गुआंगजू का है. यहां ट्रॉली से चूहे को बांध दिया गया और उसपर एक चिट लिखकर चिपका दी गई कि 'आगे से ऐसा नहीं करूंगा'.

Advertisement

बंदर पकड़ने वालों को मिलेगी 18000 रुपये की नौकरी

डेली मेल की खबर के मुताबिक चूहे का ट्रॉली से बंधा हुआ ये फोटो चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर वायरल हो रहा है. यहां तक कि इलाके के पुलिस डिपार्टमेंट ने भी इस पोस्ट के जवाब में मुस्कुराने वाला इमोजी पोस्ट किया.

कुत्ते को किया किडनैप, मांगी लाखों की फिरौती

हालांकि स्टोर के मालिक लिन तिनचेई का कहना है कि ये नोट उनके स्टाफ के किसी सदस्य ने लिख दिया था. तिनचेई इस बात से हैरान हैं कि एक छोटा सा मुद्दा सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हो गया क्योंकि उनके मुताबिक ये सिर्फ एक चूहे का ही मामला तो था.

कुत्तों के जन्म-मृत्यु पर भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन

पिछले साल जनवरी में एक वीडियो में चीन का एक जोड़ा केले चुराने के आरोप में एक चूहे को बांधता और उससे 'पूछताछ करता' देखा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement