चोरी करते रंगे हाथ पकड़े जाने पर चोरों का जुलूस निकालने के किस्से तो हमारे देश में आम हैं, लेकिन चीन में एक चूहे को स्टोर से चावल चुराने की ऐसी ही सजा ने सबको हैरान कर दिया है. वाकया गुआंगजू का है. यहां ट्रॉली से चूहे को बांध दिया गया और उसपर एक चिट लिखकर चिपका दी गई कि 'आगे से ऐसा नहीं करूंगा'.
बंदर पकड़ने वालों को मिलेगी 18000 रुपये की नौकरी
डेली मेल की खबर के मुताबिक चूहे का ट्रॉली से बंधा हुआ ये फोटो चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर वायरल हो रहा है. यहां तक कि इलाके के पुलिस डिपार्टमेंट ने भी इस पोस्ट के जवाब में मुस्कुराने वाला इमोजी पोस्ट किया.
कुत्ते को किया किडनैप, मांगी लाखों की फिरौती
हालांकि स्टोर के मालिक लिन तिनचेई का कहना है कि ये नोट उनके स्टाफ के किसी सदस्य ने लिख दिया था. तिनचेई इस बात से हैरान हैं कि एक छोटा सा मुद्दा सोशल मीडिया पर इस तरह से वायरल हो गया क्योंकि उनके मुताबिक ये सिर्फ एक चूहे का ही मामला तो था.
कुत्तों के जन्म-मृत्यु पर भी कराना होगा रजिस्ट्रेशन
पिछले साल जनवरी में एक वीडियो में चीन का एक जोड़ा केले चुराने के आरोप में एक चूहे को बांधता और उससे 'पूछताछ करता' देखा गया था.
मेधा चावला