झारखंड: जिद के आगे झुका रेलवे, अकेली लड़की को लेकर राजधानी ट्रेन पहुंची रांची

झारखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर राजधानी ट्रेन में सिर्फ एक युवती ने सफर किया. दरअसल डाल्टनगंज में एक आंदोलन के चलते ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा था. ट्रेन में सभी 930 यात्रियों को बस से रांची तक भेजा गया था. लेकिन ट्रेन में बैठी एक लड़की ने बस से सफर करने के लिए मना कर दिया.

Advertisement
राजधानी ट्रेन (फाइल फोटो आजतक) राजधानी ट्रेन (फाइल फोटो आजतक)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • एक अकेली युवती ने किया ट्रेन में सफर
  • युवती ने बस से सफर करने से किया मना
  • ट्रेन के 930 यात्रियों को बस से भेजा गया रांची

दिल्ली-रांची राजधानी ट्रेन सिर्फ एक युवती को लेकर डाल्टनगंज से रांची पहुंची. सुनने में शायद आपको ये अजीब लगे और आपको इस बात पर विश्वास भी ना हो. लेकिन ऐसा हुआ है, जहां पर सिर्फ एक युवती को लेकर डाल्टनगंज से रांची पहुंची देश की सबसे बेहतरीन ट्रेन राजधानी. डाल्टनगंज में एक आंदोलन की वजह से ट्रेन को बीच रोकना पड़ा था, जिसकी वजह से ट्रेन में सभी 930 यात्रियों को बस से रांची तक भेजा गया था. लेकिन ट्रेन में बैठी एक युवती ने बस से सफर करने से साफ मना कर दिया.

Advertisement

रेलवे के प्रवक्ता डी.जे. नारायण बताया कि युवती को छोटे से लेकर बड़े अधिकारियों ने समझाने की खूब कोशिश की. लेकिन वो नहीं मानी और ट्रेन से ही रांची जाने की बात पर अड़ी रही. लड़की ने रेलवे के अधिकारियों से कहा कि अगर उसे बस से ही सफर करना था तो वो ट्रेन का टिकट क्यों लेती. युवती की इस जिद के आगे रेलवे को झुकना पड़ा और उसे इसी ट्रेन से रांची पहुंचाया गया.    

युवती को कार से जाने का विकल्प दिया गया

अधिकारियों ने उसे कार का भी विकल्प दिया था. लेकिन वो अपनी जिद पर अड़ी रही. इसके बाद रेलवे ने बदले हुए रास्ते के जरिए युवती को रांची तक पहुंचया. युवती के अकेले सफर करने की वजह से रेलवे को उसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी करने पड़े. ट्रेन में उसके साथ आरपीएफ का एक अधिकारी और कई महिला सिपाही मौजूद थीं.

Advertisement

सफर के दौरान युवती की सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कि टाना भगत का आंदोलन खत्म हो जाएगा तो रात तक ट्रेन रांची पहुंचा दी जाएगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और टाना भगत आंदोलन लंबे समय तक चला, जिसके बाद रेलवे ने फैसला लिया कि सफर कर रहे यात्रियों को बस के माध्यम से रांची तक पहुंचाया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement