याद है ये बच्चा? कम हाइट का उड़ता था मजाक, मां ने रोते हुए बनाया था VIDEO, आज हासिल किया ये मुकाम

13 साल के इस बच्चे का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, उसमें वो रोते हुए दिख रहा था. स्कूल में कम हाइट के चलते बच्चों ने उसका इतना मजाक उड़ाया कि वो कहने लगा कि उसका 'मर्डर' कर दिया जाए.

Advertisement
स्कूल में बच्चे उड़ाते थे क्वाडेन का मजाक (तस्वीर- X/@SeeOutThere) स्कूल में बच्चे उड़ाते थे क्वाडेन का मजाक (तस्वीर- X/@SeeOutThere)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

इस 13 साल के बच्चे की कहानी 2020 में दुनिया के सामने आई. जिसने जाना उसी का दिल टूट गया. लेकिन आज इस बच्चे ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो अच्छे अच्छों के बस की बात नहीं. बच्चे का नाम क्वाडेन बेयल्स है. उसका जो वीडियो वायरल हुआ था, उसमें वो रोते हुए दिख रहा था. स्कूल में कम हाइट के चलते बच्चों ने उसका इतना मजाक उड़ाया कि वो कहने लगा कि उसका 'मर्डर' कर दिया जाए. 

Advertisement

क्वाडेन की मां ने स्कूल में होने वाली बुलिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके जरिए उन्होंने ये बताने की कोशिश की कि बुलिंग एक बच्चे को मानसिक तौर पर कितना प्रभावित कर सकती है. खासतौर पर वो जो कि विकलांग हैं. या जिन्हें कोई शारीरिक समस्या है. उनका वीडियो बाद में वायरल हो गया. ये हॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज तक भी पहुंचा. जो क्वाडेन की मदद के लिए आगे आए.
 
कॉमेडियन ब्रैड विलियम्स ने तो क्वाडेन के लिए गो फंड मी पर एक पेज भी बना दिया. ताकि इससे 10 हजार डॉलर जमा हो सकें. और उन पैसों से क्वाडेन और उसकी मां कैलिफोर्निया में डिज्नीलैंड जा सकें. हालांकि यहां 4 लाख 70 हजार डॉलर एकत्रित हुए. जो उम्मीद से कहीं ज्यादा थे. इस परिवार ने ये पैसा चैरिटी में दे दिया. वीडियो ने फिल्ममेकर जॉर्ज मिलर का ध्यान भी खींचा था. जिन्होंने क्वाडेन को एक फिल्म में काम दिया. क्वाडेन 2022 में रिलीज हुई फिल्म Three Thousand Years of Longing में दिखा था. अब वो Furiosa फिल्म में भी दिखाई देगा.  

Advertisement

अब लोग क्वाडेन को खूब बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्वाडेन तुम्हें बधाई, न केवल फिल्म के लिए बल्कि जीवन में जो दिखता है, उससे कहीं अधिक देखने के लिए. कभी हार मत मानना और कभी भी दूसरों को पावर मत देना.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अद्भुत फिल्म. इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. क्वाडेन अच्छा लग रहा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement