भारी बस को अपने बालों से खींचने वाली पंजाबी महिला का VIDEO VIRAL

Woman Pulled Bus By Hair Video: जिसने भी महिला को अपने बालों से भारी भरकम बस को खींचते हुए देखा, दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गया. 

Advertisement
Photo: Asha Rani/Insta Photo: Asha Rani/Insta

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 12 हजार KG वजनी थी बस
  • महिला ने बस को अपने बालों से खींचा
  • वीडियो फिर से हो रहा है वायरल

Woman Pulled Bus By Hair: एक भारतीय महिला ने अपने बालों से डबल डेकर बस खींचकर लोगों को हैरत में डाल दिया. महिला का नाम आशा रानी (Asha Rani) है. जिसने भी आशा को अपने बालों से भारी भरकम बस को खींचते हुए देखा, दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गया. 

हालांकि, ये घटना कई साल पुरानी है लेकिन इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. जिसमें पंजाब की आशा रानी अपने बालों से करीब 12,000 किलो वजनी डबल डेकर बस को खींचती हुई दिखाई दे रही हैं. ऐसा करके उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) में अपना दर्ज कराया है. 

Advertisement

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक Instagram पेज पर आशा रानी का वीडियो शेयर किया गया. वीडियो में आशा को अविश्वसनीय तरीके से अपने बालों से डबल डेकर बस खींचते हुए दिखाया गया है. 

भारी-भरकम बस को बालों से खींचा!

वीडियो के मुताबिक, आशा रानी द्वारा जिस बस को बालों से खींचा गया, उसका वजन 12,216 किलो ग्राम था. बताया गया कि अबतक किसी भी महिला द्वारा इतने वजन का वाहन बालों से नहीं खींचा गया था.  

इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसपर कमेंट्स किए हैं. यूजर्स आशा रानी की अद्वितीय क्षमता देखकर दंग रह जा रहे हैं व विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा साझा किए गए एक ब्लॉग के अनुसार, आशा रानी ने 2016 में यह उपलब्धि हासिल की थी. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इटली में 'Lo Show dei Record' के सेट पर डबल डेकर बस खींचने के लिए आशा को 'आयरन क्वीन' की उपाधि देकर सम्मानित किया गया था. आशा ने अब अपने अद्वितीय भारोत्तोलन कौशल के बलबूते सात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement