कोई शाही तामझाम नहीं... जापान की राजकुमारी इकॉनमी क्लास में सोती दिखीं, वीडियो हो रहा वायरल

जापान के शाही परिवार की राजकुमारी का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. इसमें राजकुमारी काको एक घरेलू फ्लाइट में साधारण यात्री की तरह इकॉनमी क्लास में यात्रा करती नजर आईं.

Advertisement
इकॉनमी क्लास में सफर करतीं राजकुमारी काको (फोटो - X/@rwthofficial) इकॉनमी क्लास में सफर करतीं राजकुमारी काको (फोटो - X/@rwthofficial)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

जापान में अभी भी राजपरिवार अस्तित्व में है और वो अपने परंपराओं को उसी तरह निभा रहे हैं, जैसा उनके पूर्वज करते आए हैं. जापान के शाही परिवार की एक राजकुमारी हैं काको आकिशानो. इस शाही परिवार की राजकुमारियां अपने सादे जीवन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 

इन दिनों जापान की राजकुमारी काको ब्राजील की यात्रा पर थीं. इस दौरान उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वो एक नॉर्मल फ्लाइट के इकॉनमी क्लास में खिड़की से सिर टिकाकर सोती नजर आ रही हैं. राजकुमारी की यात्रा में कोई तामझाम नहीं है. वह एक साधारण यात्री की तरह अपने कुछ अधिकारियों के साथ यात्रा करती दिखीं. 

Advertisement

ब्राजील यात्रा पर थीं राजकुमारी काको
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, जून में राजकुमारी काको ब्राजील की सरकार के निमंत्रण पर 11 दिवसीय यात्रा पर वहां के आठ शहरों में गयीं. इस दौरान उन्होंने एक घरेलू फ्लाइट का इस्तेमाल किया और उन्हें इकॉनमी क्लास की सीट पर बैठे हुए पाया गया. जहां वह यात्रा करते हुए और खिड़की के सहारे सो रही थीं. 

वीडियो में दिखी राजकुमारी की सादगी
राजकुमारी काको का ये सादगी भरा व्यवहार दिखाता है कि शाही परिवार की सदस्य होते हुए भी इनका जीवन कितना सरल है. 30 साल की राजकुमारी काको सम्राट नारुहितो की भतीजी और जापान के शाही परिवार की महत्वपूर्ण सदस्य हैं.
उनके छोटे भाई, राजकुमार हिसाहितो, राजगद्दी के अगले दावेदार हैं, क्योंकि जापान में अभी भी महिलाओं को शाही उत्तराधिकार से वंचित रखा गया है.

Advertisement

थकी हुई राजकुमारी सीट पर बैठते ही सो गईं
वीडियो में राजकुमारी काको थकी हुई दिखाई दे रही हैं और सीट पर बैठने के कुछ ही देर बाद सो जाती हैं. जापानी मीडिया के अनुसार, उन्होंने उसी दिन चार अलग-अलग स्थानों का दौरा किया था. उनकी इस सादगी ने लोगों की सहानुभूति और काफी प्रशंसा हासिल की. 

बड़ी बहन ने प्रेमी से शादी के लिए छोड़ा था शाही परिवार
इनसे पहले 2021 में, राजकुमारी काको की बड़ी बहन राजकुमारी माको ने अपनी शाही उपाधि त्याग दी और अपने कॉलेज के प्रेमी से शादी करने के लिए शाही परिवार को छोड़ दिया और न्यूयॉर्क चली गईं. तब से, काको ने सार्वजनिक रूप से अधिक प्रमुख भूमिका निभाई है और अब वह अक्सर विदेश यात्राओं में शाही परिवार का प्रतिनिधित्व करती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement