प्रेग्नेंसी में पति ने खाई में दे दिया था धक्का, मरी नहीं, जिंदा लौटी और फिर...

महिला ने बताया कि पति ने उसे थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान 34 मीटर ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया था. ये घटना जून 2019 में हुई. उसका बच्चा मर गया. वांग को इस सदमे से उबरने में कई साल लग गए.

Advertisement
पति ने महिला को खाई में धक्का दिया था (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels) पति ने महिला को खाई में धक्का दिया था (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

ये महिला पति के साथ छुट्टियां मनाने गई थी. उस वक्त वो तीन महीने की गर्भवती थी. जिस पति को वो खुशियां देने वाला समझ रही थी, वही उसके खिलाफ साजिश रचकर बैठा था. उसने उसे खाई से धक्का दे दिया. पति को लगा कि वो मर गई है. मगर वो जिंदा वापस लौटी और उसने पति से इसका बदला भी लिया. ये महिला चीन में रहती है. उसका पति उसे ट्रिप पर थाईलैंड ले गया था. महिला का नाम वांग नुआनुआन है. उसने बताया कि पति ने उसे थाईलैंड में छुट्टियों के दौरान 34 मीटर ऊंची पहाड़ी से धक्का दे दिया था. ये घटना जून 2019 में हुई.   

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, महिला जीवित तो बच गई लेकिन उसकी 17 हड्डियां टूट गई थीं. उसका बच्चा मर गया. वांग को इस सदमे से उबरने में कई साल लग गए. वो 20 अप्रैल को दोबारा थाईलैंड आई और उसी जगह पर गई जहां से उसे धक्का दिया गया था. उसने रेस्क्यू टीम के लोगों को शुक्रिया कहा. वो कहती है, 'मेरे अच्छे दोस्त की मां की अचानक मौत हो गई थी. ऐसे में मैं भी किसी पछतावे में नहीं रहना चाहती थी. मैं उन लोगों से मिलना चाहती थी, जिन्होंने मुझे बचाया.' 

उसने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक बार मैंने सोचा था कि इस जगह पर लौटने की हिम्मत मैं 10 या 20 साल बाद ही जुटा पाऊंगा. लेकिन 10 साल बहुत लंबा वक्त है. कोई नहीं जानता कि भविष्य में क्या होगा. यहां लौटकर मुझे एहसास हुआ कि मैं किसी चमत्कार के कारण नहीं, बल्कि इसलिए जीवित रह सकी क्योंकि कई लोगों ने मेरी मदद करने की पूरी कोशिश की थी.' उसने पुलिस स्टेशन जाकर उन पुलिस कर्मियों को भी शुक्रिया कहा, जिन्होंने उसके केस की जांच की थी. उन्होंने वांग के यहां आने पर उसे सम्मान दिया.

Advertisement

वांग का कहना है कि उसके कई ऑपरेशन हुए. इलाज पूरा होने में सालों लग गए. अब जाकर वो अपने पैरों पर चल पा रही है. वहीं उसके पति यू शियाओदोंग को थाईलैंड की अदालत ने बीते साल जून महीने में 33 साल, 4 महीने की सजा सुनाई है. मामले की तीसरी सुनवाई के बाद ही फैसला आ गया. वांग का कहना है कि यू उसे मारकर उसकी सारी संपति हड़पना चाहता था. ताकि इस पैसे से अपने सट्टेबाजी के कर्ज को चुका सके. वांग ने अपने बिजनेस से खूब पैसा कमाया है. उसने बीते साल पति के खिलाफ तलाक भी दायर किया, क्योंकि चीन और थाईलैंड के अधिकारियों से दस्तावेज लेने में काफी समय लग गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement