बिना इंश्योरेंस चला रहा था करोड़ों की कार, ट्रैफिक पुलिस ने रोका, फिर...

जब ट्रैफिक पुलिस ने कार चला रहे शख्स को रोका तो उन्‍हें भी इस बात का विश्‍वास नहीं हुआ कि ये कार करोड़ों की है. हालांकि, करीब एक सप्‍ताह यार्ड में रहने के बाद ये कार मालिक के पास पहुंच गई है.

Advertisement
Pooyan Mokhtari (Instagram) Pooyan Mokhtari (Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST
  • पुयान मोख्‍तारी की कार को ट्रैैफिक पुलिस ने रोका
  • मोख्‍तारी के इंस्‍टाग्राम पर हैं 60 लाख फॉलोअर

करोड़पति सोशल मीडिया स्‍टार की गोल्‍ड रंग की मैक्‍लॉरेन कार को ब्रिटेन में ट्रैफिक पुलिस ने जब्‍त कर लिया. क्‍योंकि ये बिना इंश्‍योरेंस के चल रही थी. कार चलाने वाले शख्स का नाम पुयान मोख्‍तारी (Pooyan Mokhtari) है. उनके इंस्‍टाग्राम पर 60 लाख फॉलोअर हैं.

उनकी इस मैक्‍लॉरेन सेना (McLaren Senna) कार की कीमत साढ़े सात करोड़ बताई गई है. ट्रैफिक पुलिस ने 25 फरवरी को उन्‍हें डोवर में रोक लिया था. 

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुयान मोख्‍तारी 31 साल के हैं और मूलत: ईरान के रहने वाले हैं. उनकी कुल संपत्ति 1 अरब 88 लाख से ज्‍यादा है. लेकिन वह अपनी इस महंगी कार का इंश्‍योरेंस नहीं करवा सके. 

Advertisement

334 KM प्रति घंटा है टॉप स्‍पीड 
'सन' की इस रिपोर्ट के मुताबिक इस महंगी कार की टॉप स्‍पीड 334 किलोमीटर प्रति घंटा है. ऐसा माना जाता है कि ये ब्रिटेन में मौजूद चैनल टनल नाम के स्‍थान की तरफ जा रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस  इसे रोक लिया.

हालांकि, सूत्रों के हवाले से ये जानकारी भी सामने आई है कि ट्रैफिक पुलिस से जुड़े लोगों को भी विश्‍वास नहीं हुआ कि इस कार की कीमत करोड़ों में है. ये कार करीब एक सप्‍ताह तक यार्ड में रही, इसके बाद इसका पिकअप किया गया. मोख्‍तारी ने रविवार को कार लेने के लिए ट्रक भेजा था, इसके बाद इसे पेरिस लाया गया. जिसके बाद उन्होंने एफिल टॉवर के सामने खड़े होकर फोटो क्लिक करवाए. 

पुलिस ने क्‍या कहा 
इस मामले में केंट पुलिस का बयान भी सामने आया है, पुलिस ने कहा कि 25 फरवरी को शाम के 6 बजे ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने चैनल टनल टर्मिनल के पास इसे रोका था. हालांकि, उस समय ड्राइवर के पास इंश्‍योरेंस नहीं था. जिसके बाद इस कार को जब्‍त कर लिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement