पुलिस को जिस गुमशुदा शख्स की थी तलाश, वो मिला ऐसे कि चकरा गया दिमाग!

Turkish Missing Man Story: जब बेहान मुतलू घर नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन वो जिस अंदाज में लोगों को मिला सब हैरान रह गए.

Advertisement
बचाव दल के साथ Beyhan Mutlu (फोटो- ट्विटर) बचाव दल के साथ Beyhan Mutlu (फोटो- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • तुर्की में खो गया था एक शख्स
  • तलाश के लिए पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
  • शख्स ऐसे मिला कि सब हैरान रह गए

तुर्की (Turkey) से अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक गुमशुदा शख्स, खुद की ही तलाशी अभियान (Missing Man) में जुटा हुआ था. उसे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि लोग जिस गुमशुदा शख्स की तलाश में जंगल में भटक रहे हैं, वो कोई और और बल्कि वही है. हालांकि, इसमें उस शख्स की भी कोई गलती नहीं है, आइए जानते हैं कैसे..  

Advertisement

दरअसल, बेहान मुतलू (Beyhan Mutlu) नाम का एक 50 वर्षीय शख्स (Turkish Man) अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक करने घर से दूर इनेगोल शहर गया था. लेकिन इसी बीच वो दोस्तों से बिछड़ गया और कहीं खो गया. स्थानीय मीडिया ने बताया कि वह नशे की हालत में जंगल में भटक गया था. 

जब बेहान मुतलू घर नहीं लौटा तो उसके दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया. काफी समय तक जंगलों में तलाश करने के बाद भी मुतलू की कोई खबर नहीं मिली. 

इस बीच पुलिस अधिकारियों ने जब जंगल में मुतलू का नाम पुकारा, तो वे यह देखकर चौंक गए कि शराब के नशे में मुतलू पूरे समय उनके साथ ही सर्च ऑपरेशन में जुटा हुआ था. दरअसल, मुतलू सर्च ऑपरेशन के दौरान सोच रहा था कि किसी और को खोजने के प्रयास शुरू किए जा रहे हैं. उसे अंदाजा ही नहीं था कि लोग उसकी ही तलाश में जुटे में हैं.

Advertisement

पुलिस के पास भी मुतलू की कोई तस्वीर नहीं थी. वहीं मुतलू को भी नहीं पता था लोग उसे खोज रहे हैं. ऐसे में ये किसकी गलती कही जाए, वो अपने आप में एक बड़ा सवाल है. ऐसे जिस तरह मुतलू मिला उससे लोगों का दिमाग चकरा गया. 

बेहान मुतलू ने कहा- "मैं यहां हूं"

रिपोर्ट के मुताबिक, जब बेहान मुतलू ने अधिकारियों को जंगल में उसका नाम पुकारते हुए सुना, तो उसने पूछा कि वे किसे बुला रहे हैं. उसने बेफिक्र होकर कहा- "मैं तो यहां हूं." मीडिया आउटलेट Vaziyet ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें बेहान को बचाव दल के अन्य सदस्यों के साथ दिखाया गया. फिलहाल बेहान को उसके घर पहुंचा दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement