एवरेस्ट पर हुआ 'ट्रैफिक जाम', 2 भारतीय पर्वतारोहियों की मौत

इस बार के एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए नेपाल ने रिकॉर्ड 381 लोगों को परमिट जारी किया था. परमिट के लिए 7.6 लाख रुपये चार्ज किए जाते हैं.

Advertisement
एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम. (फोटो- instagram.com/nimsdai) एवरेस्ट पर ट्रैफिक जाम. (फोटो- instagram.com/nimsdai)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

एक पर्वतारोही की ओर से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई फोटो में दुनिया की सबसे ऊंची पहाड़ की चोटी पर ट्रैफिक जाम सा नजारा दिख रहा है. काफी संख्या में पर्वतारोही लाइन में लगकर एवरेस्ट के टॉप पर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि इस बार के वसंत में एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए नेपाल ने रिकॉर्ड 381 लोगों को परमिट जारी किया था. परमिट के लिए 7.6 लाख रुपये चार्ज किए जाते हैं.

Advertisement

खबरों के मुताबिक, एवरेस्ट पर भीड़ होने और खराब मौसम की वजह से तीन पर्वतारोहियों की मौत भी हो गई. एएफपी के मुताबिक, नेपाल के टूरिज्म डिपार्टमेंट की प्रवक्ता मीरा आचार्य के मुताबिक, एवरेस्ट पर जान गंवाने वाले लोगों में 2 भारतीय थे.

52 साल की कल्पना दास चोटी पर पहुंचने में सफल रहीं, लेकिन उतरने के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी. वहीं, 27 साल के निहाल भगवान भी वापस आने के रास्ते में मारे गए.

पीक प्रमोशन के केशव पौडेल ने बताया कि मृतक ट्रैफिक की वजह से वे 12 घंटे से अधिक फंसे रहे और बीमार पड़ गए. उन्हें कैंप में पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई. वहीं, एक ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही पहाड़ के तिब्बती हिस्से में हादसे के शिकार हो गए थे. इससे पहले बुधवार को 55 साल की भारतीय अंजलि कुलकर्णी और एक अमेरिकी पर्वतारोही की मौत भी एवरेस्ट पर ही हो गई थी.

Advertisement

जानकारों के मुताबिक, इस सीजन में मौसम अच्छा नहीं रहने की वजह से एवरेस्ट पर जाने के लिए दिन बेहद कम थे. इसलिए एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की भीड़ लग गई. अधिक देर तक एवरेस्ट की चोटी पर रहने की वजह से जान को खतरा पैदा हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement