कीड़ों को श्रद्धांजलि! इंसेक्ट्स के सम्मान में बड़ा आयोजन करती है ये कंपनी

जापान की पेस्टीसाइड कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के अफेक्ट का टेस्ट करने के लिए रिसर्च में मारेे गए कीड़ों के सम्मान में हर साल एक पूजा आयोजित करती है. इसमें कीड़ों की तस्वीरें लगाकर उनके लिए प्रार्थना की जाती है.

Advertisement
शहीद कीड़ों को श्रद्धांजलि देती है ये कंपनी शहीद कीड़ों को श्रद्धांजलि देती है ये कंपनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

आपने सुना होगा कि नेकी के काम में किसी के शहीद हो जाने पर उसे सम्मान और श्रद्धांजलि दी जाती है. लेकिन क्या कोई कीड़ों को भी मरने पर श्रद्धांजलि देता है? दरअसल एक खास कंपनी हर साल ऐसा करती है.

अर्थ कॉर्पोरेशन जापान में टॉप की हाउसहोल्ड इंसेक्टिसाइड कंपनी है. दशकों के रिसर्च के बाद कंपनी ने ये नाम कमाया है. अपने प्रोडक्ट्स के अफेक्ट का टेस्ट करने के लिए, कंपनी अको शहर में एक रिसर्च फैसिलिटी में कीड़ों की विभिन्न प्रजातियों का यूज करती है, और इस रिसर्च प्रोसेस में कुछ कीड़े मर जाते हैं. ऐसे में यह दिखाने के लिए कि अर्थ कॉर्पोरेशन कीड़ों की मौत को हल्के में नहीं लेती है, वह एको शहर में मायोडोजी मंदिर में उनके लिए एक सम्मान समारोह आयोजित करती है. 

Advertisement

पिछले महीने, 60 से अधिक अर्थ कर्मचारियों ने इस समारोह में भाग लिया जिसमें एक दाओशी (ताओवादी पुजारी) मृत कीड़ों की दर्जनों तस्वीरों के सामने प्रार्थना पढ़ रहा था. इसमें मंदिर के आदे मच्छरों, किलनी, मक्खियों, तिलचट्टों और अन्य कीड़ों की तस्वीरें लगाई जाती हैं, और लोग उनके लिए प्रार्थना में खड़े रहते हैं. अर्थ फार्मास्युटिकल रिसर्च के प्रमुख टोमिहिरो कोबोरी ने बताया कि बहुत से लोग विज्ञान के नाम पर हजारों कीड़ों के बलिदान के मूल्य को नहीं समझते, लेकिन यह समारोह इस विचार में मदद करता है.

फोटो- Getty Images

अर्थ कॉर्पोरेशन की रिसर्च फैसिलिटी अपने यूज के लिए लगभग 1 मिलियन कॉकरोच और 100 मिलियन से अधिक कीड़ों का प्रजनन करती है, जो इंसानों के स्वास्थ्य और आराम के लिए बलिदान कर दिए जाते हैं. इसलिए ये जापानी कंपनी लाखों कीड़ों की मौत पर काम करने पर उनके बलिदान को सम्मान जरूर देती है. सैंकेई शिनबुन अखबार के मुताबिक, अर्थ कॉर्पोरेशन पिछले चार दशकों से हर साल इस अनोखे समारोह का आयोजन करता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement