शादी के लिए कब्र से चुराया 18 साल की लड़की की बॉडी, परिवार हुआ हैरान

18 साल की लड़की की बॉडी को भुतहा शादी के लिए चुराया गया  है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो- Reuters प्रतीकात्मक फोटो- Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

चीन में कब्र से एक लड़की की बॉडी को 'भुतहा शादी' के लिए चुरा लिया गया. चीन के कुछ हिस्सों में अजीबोगरीब प्रथा रही है जहां दूल्हे या दुल्हन की शादी से पहले मौत हो जाने पर भुतहा शादी कराई जाती है.

ऐसा माना जा रहा है कि हेबेई प्रोविन्स में 18 साल की लड़की की बॉडी को भुतहा शादी के लिए चुराया गया  है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. कब्र के पास लोगों के कुछ सामान मिले हैं जो चुराने वाले के हो सकते हैं. ह

Advertisement

लड़की के परिवार वालों ने कहा है कि कुछ वक्त पहले एक अजनबी उनके घर आया था और डेड बॉडी खरीदने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि, परिवार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. भुतहा शादी के लिए आमतौर पर सिंगल रहते हुए मृत हुए लोगों की बॉडी इस्तेमाल की जाती है. परिवार वालों ने ये भी कहा कि लड़की की कब्र में कोई भी कीमती सामान नहीं था.

चीन के शांजी प्रोविन्स में 2015 में 14 महिलाओं के शव को कब्र से ऐसी ही शादी के लिए चुरा लिया गया था. हालांकि, डेड बॉडी से शादी कराए जाने की अजीब परंपरा को अगस्त 2006 में गैरकानूनी करार दिया गया था. कानून तोड़ने पर तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement