अचानक लोगों को घर के बाहर टहलता दिखा 'शेर', सच जानकर होंगे हैरान

अचानक कुछ लोगों को अपने घर के बाहर एक 'शेर' दिखा. लेकिन जब पुलिस पहुंची तो सच कुछ और ही निकला...

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

एक शहर में अचानक लोगों को घर के बाहर 'शेर' टहलता हुआ दिखा. लोगों ने तुरंत सहायता एजेंसियों को फोन किया और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी. लेकिन आखिर में सच कुछ और निकला.

ये मामला स्पेन के मोलिना डे सेगुरा नाम के शहर का है. पुलिस ने ट्वीट करके पूरा मामला बताया है. पुलिस का कहना है कि जब अधिकारी घटना वाले इलाके में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि लोगों ने एक कुत्ते को शेर समझ लिया था.

Advertisement

जब स्थानीय लोगों को असलियत का पता चला तो वे हैरान रह गए. पुलिस का कहना है कि उन्हें कई लोगों ने फोन कर इलाके में शेर के घूमने की जानकारी दी थी.

‘लैंड करा दे’ से ‘तमंचे पे डिस्‍को’ तक, ये रहे 2019 के टॉप Viral Videos

बाड़े में कूदा युवक, सामने शेर, रोंगटे खड़े कर देगा ये Video

पुलिस ने सबसे पहले 'शेर' को कब्जे में लिया और उस पर लगे माइक्रोचिप को स्कैन किया. माइक्रोचिप को स्कैन करने पर पता चला कि यह एक पालतू कुत्ता है.

सोशल मीडिया पर कुत्ते को शेर जैसी दिखाने वाली तस्वीर वायरल हो गई है. ट्वीट पर जवाब देते हुए कई लोगों ने हैरानी जताई है, वहीं कई ने अपने विशाल कुत्तों की तस्वीरें भी रिट्वीट की हैं.

असल में कुत्ते के बाल इस तरीके से कटे हुए थे जिससे लोगों का कंफ्यूजन बढ़ गया था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने बाद में इस कुत्ते को वापस मालिक तक पहुंचा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement