कपल के साथ हनीमून पर माता-पिता भी जा रहे... इस अजब ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर छेड़ी बहस

हाल ही में एक नई प्रवृत्ति तेजी से लोगों के बीच ट्रेंड में आया है, जिसमें लोग अपने माता-पिता या परिवार किसी और सदस्य के साथ हनीमून पर जा रहे हैं. इस अजीब ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है.

Advertisement
हनीमून पर कपल के साथ माता-पिता के जाने का नया ट्रेंड (Photo - AI Generated) हनीमून पर कपल के साथ माता-पिता के जाने का नया ट्रेंड (Photo - AI Generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

शादी के बाद नवविवाहित जोड़ा एक रोमांटिक ट्रिप के लिए हनीमून पर जाते हैं. यह पूरी तरह से एक प्राइवेट ट्रिप माना जाता है. आमूमन ऐसा माना जाता है कि कपल परिवार से दूर सिर्फ रोमांटिक पल बिताने नहीं जाते, बल्कि इस दौरान बिना किसी दखलअंदाजी के वे एक दूसरे को अच्छे से समझ भी लेते हैं. ऐसे में अब एक अजीब ट्रेंड शुरू होता दिख रहा है, जिसमें कपल के साथ उनके पेरेंट्स भी हनीमून पर जा रहे हैं. 

Advertisement

हनीमून नवविवाहित जोड़ों के लिए शादी की अव्यवस्था के बाद व्यक्तिगत रूप से रोमांटिक साथ के लिए एक पर्सनल ट्रिप होता है. ऐसे में हाल ही में एक नई प्रवृत्ति तेजी से लोगों के बीच ट्रेंड में आया है, जिसमें लोग अपने माता-पिता या परिवार किसी और सदस्य के साथ हनीमून पर जा रहे हैं. इस अजीब ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर  एक नई बहस छेड़ दी है.

सोशल मीडिया पर इस नए ट्रेंड की हो रही चर्चा
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं से पता चलता है कि कुछ माता-पिता अपने बेटे या बेटी के साथ उसके हनीमून पर जा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर WhiteLotusHBO नाम की एक यूजर ने ये लिखते हुए पोस्ट किया - मां हनीमून पर क्यों आ रही हैं. इसके बाद इस पर रिएक्ट करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई.

Advertisement

कुछ इस ट्रेंड के सपोर्ट में आए नजर
इस पोस्ट पर आई प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि माता-पिता को हनीमून पर साथ ले जाना एक नया ट्रेंड बनता जा रहा है. एक यूजर ने लिखा कि मेरे एक पड़ोसी थे, जिनके सास-ससुर उनके साथ हनीमून पर गए थे. उन्हें लगा कि वे ऐसा कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने उस जोड़े को  हवाई में अपना हनीमून तोहफ़े में दे दिया था. कितना अजीब, अनोखा परिवार है.

कुछ लोगों ने इसे अजीब बताया
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा - जब माता-पिता/ससुराल वालों को आमंत्रित किया जाता है और नवविवाहित जोड़े के लिए अलग बेडरूम होता है, मुझे वास्तव में कोई समस्या नहीं दिखती. एक अन्य ने लिखा कि मैं अपने हनीमून के समय 5 महीने की गर्भवती थी, इसलिए हम केवल कुछ दिनों के लिए समुद्र तट पर गए, लेकिन मेरे पति ने अपने भाई को बुला लिया, ताकि वे मछली पकड़ने जा सकें.

एक यूजर ने लिखा कि मेरी पहली शादी वेगास में हुई थी और मैं आपको झूठ नहीं बोल रहा हूं, होटल में मेरी सास ने ठीक बगल वाला कमरा ले लिया था. यानी एक कमरे से दूसरे कमरे तक सीधी पहुंच थी. एक अन्य ने बताया कि मेरे पड़ोसी अपने दादा-दादी को हनीमून पर साथ ले गए.  सोशल मीडिया पर इस ट्रेंड को लेकर हो रही चर्चा पर  विशेषज्ञों ने भी अपनी राय रखी है. 

Advertisement

कपल की सहमति से हनीमून पर माता-पिता के जाने में कोई दिक्कत नहीं 
न्यूयॉर्क शहर में एनवाईयू लैंगोन हेल्थ में मनोवैज्ञानिक और कल्याण कार्यक्रम निदेशक थिया गैलाघर ने फॉक्स न्यूज डिजिटल को बताया कि उनका मानना है कि हनीमून पर परिवार को लाना एक "दिलचस्प अवधारणा" है.गैलाघर ने कहा कि मुझे लगता है कि यह आपके माता-पिता के साथ आपके रिश्ते और आपके साथी के साथ आपकी सहमति पर निर्भर करता है. ज़ाहिर है, आप दोनों के लिए इस बात पर सहमत होना जरूरी होगा कि यह सही विकल्प है.

कभी-कभी रिश्ते के लिए बुरा हो सकता है ये ट्रेंड
गैलाघर ने कहा कि यदि आपको ऐसा लगता है कि आप अपने साथी के साथ अकेले नहीं रह सकते तो वह इसकी अनुशंसा नहीं करेंगी.रिलेशनशिप विशेषज्ञ ने कहा कि ससुराल वाले कभी-कभी वैवाहिक जीवन में तनाव भी पैदा कर सकते हैं. वैसे  यह इस बात पर निर्भर करता है कि किसे कितनी अनचाही सलाह दी जाती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement