फिर छाया 'पाकिस्तानी चायवाला,' शार्क टैंक में हासिल की 1 करोड़ की डील

नीली आंखों और साधारण अंदाज वाले पाकिस्तान के अरशद खान याद हैं? एक तस्वीर ने उन्हें रातोंरात 'चायवाला' से सोशल मीडिया का सेंसेशन बना दिया था. उनके किस्मत के सितारे बदल गए थे और अब वही अरशद खान एक नई खबर के साथ चर्चा में हैं. 

Advertisement
पाकिस्तानी चायवाला' ने शार्क टैंक में पक्की की 1 करोड़ की डील! पाकिस्तानी चायवाला' ने शार्क टैंक में पक्की की 1 करोड़ की डील!

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

नीली आंखों और साधारण अंदाज वाले पाकिस्तान के अरशद खान याद हैं? एक तस्वीर ने उन्हें रातोंरात 'चायवाला' से सोशल मीडिया का सेंसेशन बना दिया था. उनके किस्मत के सितारे बदल गए थे और अब वही अरशद खान एक नई खबर के साथ चर्चा में हैं. 

शार्क टैंक पाकिस्तान में दी पिच, मिली 1 करोड़ की डील

पाकिस्तान के शार्क टैंक शो में अरशद ने अपने चाय ब्रांड की पिच दी. बता दें कि भारत के शार्क टैंक शो की तरह पाकिस्तान में भी शार्क टैंक आता है, जहां पाकिस्तानी बिजनेसमैन नए स्टार्टअप और उद्यमियों के बिजनेस आइडिया को सुनते हैं और उसमें पैसा निवेश करते हैं.

Advertisement

इसी शो में अरशद ने अपने ब्रांड को पेश कर शार्क्स को प्रभावित किया. एक्सप्रेस न्यूज के मुताबिक, उन्हें इस शो में 1 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की डील मिली है.

देखें वीडियो

 


अरशद ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इसका ऐलान भी किया

एक तस्वीर ने बदली किस्मत

2016 में एक स्थानीय पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने अरशद की चाय बनाते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. नीली आंखों और साधारण अंदाज वाले अरशद की ये तस्वीर इतनी वायरल हुई कि उन्हें मॉडलिंग और एक्टिंग के ऑफर्स मिलने लगे. देखते ही देखते, वे केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो गए थे.

कैफे से लेकर चाय ब्रांड तक का सफर

अरशद खान ने इस्लामाबाद में 'कैफे चायवाला रूफटॉप' नाम से अपना कैफे भी खोला, जहां वे चाय के साथ अन्य खाने-पीने की चीजें भी परोसते हैं. इस बार वे लुक्स के कारण नहीं, बल्कि अपने बिजनेस आइडिया के कारण ट्रेंड कर रहे हैं. अरशद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे 25 साल से इस्लामाबाद में रह रहे हैं और वहीं चाय के स्टॉल से अपने करियर की शुरुआत की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement