पाकिस्तानी रेंजर को बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी करते समय इस कदर जोश आया कि वो होश खो बैठा. रिट्रीट सेरेमनी करते समय वो गिर गया. इस पर न सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी दर्शक भी हूटिंग करने लगे.
ये थी घटना
हुसैनीवाला में रविवार शाम को रिट्रीट सेरेमनी करते समय पाकिस्तानी रेंजर गिर गया. वहां उपस्थित सैलानियों ने उनके गिरने का वीडियो बनाया. उनके गिरने पर वहां उपस्थित लोगो ने तालियां बजाना और हूटिंग करना शुरू कर दिया. इन लोगो में ना सिर्फ भारतीय बल्कि पाकिस्तानी दर्शक भी शामिल थे.
गिरने के बाद भी नहीं छोड़ी सेरेमनी
गिरने के बाद भी उन्होंने अपना हौसला नहीं छोड़ा. वो उठा और खुद को संभालकर रिट्रीट सेरेमनी शुरू की.
सतेंदर चौहान / केशवानंद धर दुबे