टाइगर के जबड़े में हाथ डालना एक कहावत है, लेकिन जब कोई इंसान ऐसा करे तो इसके परिणाम क्या होंगे? सोशल मीडिया पर एक ऐसा शख्स है, जो अक्सर टाइगर के साथ गलबहियां करता नजर आता है. कभी वह इन खूंखार जानवरों के साथ खेलता है, तो कभी उनके मुंह पर हाथ डालते हुए दिखाई देता है.
पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर नोमान हसन इन दिनों अपनी खतरनाक हरकत के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक चेन से बंधे टाइगर के मुंह में अपना हाथ डालते नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1,16,000 से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
वीडियो में हसन टाइगर के साथ अपने विशेष संबंध को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, हैरानी की बात यह है कि टाइगर उन पर हमला नहीं करता और न ही अपना जबड़ा जोर से दबाता है, जिससे नोमान को कोई नुकसान नहीं होता. इस अनोखे प्रदर्शन को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वीडियो पर तीखी आलोचना की है. कुछ का कहना है कि ऐसा करना बेहद खतरनाक है, जबकि अन्य इसे जानवरों के साथ गलत सलूक मानते हैं एक यूजर ने लिखा-इस तरह के करतब सिर्फ व्यूज के लिए करना गलत है. वहीं कई लोग इस प्रकार की हरकतों को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए नोमान की आलोचना कर रहे हैं.
इससे पहले भी कर चुके हैं ये कारनामा
यह पहली बार नहीं है कि नोमान हसन ने ऐसा विवादित वीडियो शेयर किया है; इससे पहले भी वह टाइगर के जबड़े में हाथ डालने जैसी हरकतें कर चुके हैं। उनकी इस हरकत ने दर्शाया है कि कुछ इन्फ्लुएंसर्स अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कितनी भी खतरनाक चीजें कर सकते हैं, भले ही वह जानवरों के प्रति असम्मानजनक हो.
aajtak.in