महिला गलती से खा गई ऐसी चीज जिससे मिल सकते थे एक करोड़ रुपये

एक महिला को स्नैक्स के पैकेट से दिल शेप वाला चिप्स मिला. उसने इसकी तस्वीर खींची और फिर उसे खा लिया. लेकिन बाद में उसको पता चला कि उसने दिल शेप वाला चिप्स खाकर गलती कर दी है और 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका गंवा दिया है.

Advertisement
चिप्स खाने के बाद महिला को हुआ अफसोस (Image: Dawn Sagar) चिप्स खाने के बाद महिला को हुआ अफसोस (Image: Dawn Sagar)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

एक महिला ने स्नैक्स का एक पैकेट खरीदा. उसे इसमें दिल शेप वाला चिप्स दिखा. उसने इसकी तस्वीर खींची और फिर उसे खा लिया. लेकिन बाद में महिला को पता चला कि उसने दिल शेप वाला चिप्स खाकर गलती कर दी है और 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका गंवा दिया है. बाद में उसे इस बात का काफी पछतावा हुआ लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. 

Advertisement

द मिरर के मुताबिक, ब्रिटेन के Shropshire की रहने वाली 40 साल की डॉन सैगर को हाल ही में स्नैक्स के पैकेट से दिल शेप वाला चिप्स मिला. उन्होंने इसकी तस्वीर खींची और फिर उसे खा गई. बाद में सैगर को मालूम चला कि वो अकेला चिप्स उन्हें 99 लाख 50 हजार रुपये तक दिला सकता था.

सैगर एक सुपरमार्केट में काम करती हैं. पिछले हफ्ते वो अपनी शिफ्ट शुरू होने से पहले Ready Salted नाम के स्नैक को खा रही थीं. ये कुरकुरे जैसा होता है और इसको Walkers नाम की कंपनी बनाती है. इसे खाते-खाते सैगर को पैकेट से एक दिल शेप वाला चिप्स मिला. 

दिल शेप वाला चिप्स

सैगर को वो काफी यूनिक लगा. उन्होंने उसकी फोटो क्लिक की और अपने दोस्तों को भेज दी. फिर वो उस चिप्स को खा गई. कुछ देर बाद उनके दोस्तों ने उन्हें मैसेज कर बताया कि वो चिप्स आपको लाखों रुपये दिलवा सकता है. क्योंकि इसे बनाने वाली कंपनी ने एक ऑफर रखा है. इसके अनुसार, जो दिल शेप वाला चिप्स लाएगा, उसे 99 लाख रुपये से अधिक के इनाम में भाग लेने का मौका मिलेगा.

Advertisement

ये सुनकर सैगर हैरान रह गईं और उन्हें चिप्स खाने पर अफसोस होने लगा. कंपनी का ये अनोखा ऑफर 20 मार्च तक ही है. हालांकि, कंपनी का कहना है कि उसके स्नैक्स के अन्य पैकेट में भी दिल शेप वाले चिप्स होंगे. लोग अपनी किस्मत ट्राई कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement