यास तूफान पर रिपोर्टर ने पूछा सवाल, शख्स ने दिया ऐसा जवाब कि हो गया वायरल

ओडिशा के कुछ हिस्सों में भीषण चक्रवाती तूफान यास के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. ऐसे खराब मौसम की स्थिति में, एक स्थानीय न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने लोगों को इधर-उधर देखा. इसके बाद उसने एक व्यक्ति से पूछा- भीषण चक्रवाती तूफान के बीच वो बाहर क्यों निकला है?

Advertisement
सवाल पूछता रिपोर्टर (तस्वीर - सोशल मीडिया) सवाल पूछता रिपोर्टर (तस्वीर - सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST
  • रिपोर्टर ने पूछा सवाल, शख्स ने दिया मजेदार जवाब
  • शख्स ने कहा, हम बाहर नहीं आते तो आप समाचार कैसे दिखाते

चक्रवाती तूफान यास ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. दोनों ही राज्यों के कई शहरों में जोरदार बारिश हो रही है. ऐसे में यास तूफान की कवरेज कर रहे एक रिपोर्टर और एक स्थानीय नागरिक के बीच जो सवाल जवाब हुआ वो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय व्यक्ति का जवाब सुनकर आप भी मुस्कुराने लगेंगे.

Advertisement

दरअसल ओडिशा के कुछ हिस्सों में भीषण चक्रवाती तूफान यास के कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है. ऐसे खराब मौसम की स्थिति में, एक स्थानीय न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने लोगों को इधर-उधर देखा. इसके बाद उसने एक व्यक्ति से पूछा- भीषण चक्रवाती तूफान के बीच वो बाहर क्यों निकला है? 

रिपोर्टर ने उस स्थानीय नागरिक से सवाल किया,  "तेज़ हवा चल रही है, तूफ़ान आने वाला है... तो आप घर से क्यों निकले हैं? 
उस आदमी ने जवाब दिया: मैं बाहर निकला हूं क्योंकि आपने भी तो बाहर कदम रखा है. इस पर रिपोर्टर ने प्रतिवाद करते हुए कहा कि वह केवल समाचार को कवर करने के लिए बाहर निकला था. 

इस पर उस तेज तर्रार शख्स ने रिपोर्टर को जवाब दिया,  "हम नहीं निकले तो आप किसको दिखाएंगे? उस व्यक्ति के कहने का मतलब ये था कि अगर हम बाहर नहीं जाते हैं तो आप किसको समाचार पर दिखाएंगे?," अब ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो किसी स्थानीय चैनल नक्षत्र न्यूज का है. 

Advertisement

नक्षत्र न्यूज ने इस रिपोर्ट को बुधवार को अपने फेसबुक पेज पर साझा किया था जिसके बाद यह वायरल हो गया. इसे ट्वीटर पर आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने साझा किया.

बता दें कि चक्रवात तूफान  यास ने बुधवार की सुबह 10.30 से 11.30 बजे के बीच बालासोर से लगभग 20 किमी दक्षिण में उत्तर ओडिशा तट को पार किया. इस दौरान वहां 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. शाम 5.30 बजे यह बालासोर से लगभग 55 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में पूर्वोत्तर ओडिशा के ऊपर था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement