अमेरिका में एक अरबपति को 20 साल पहले अपने दोस्त की हत्या के मामले में कोर्ट ने दोषी करारा दिया गया है. लॉस एंजिल्स की एक जूरी ने रॉबर्ट डर्स्ट को 20 साल पहले अपने सबसे अच्छी दोस्त की हत्या के लिए शुक्रवार को दोषी ठहराया.
यह एक ऐसा मामला है जिसने न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट में एक नया मोड़ ला दिया था. यह मामला डर्स्ट की पत्नी के 1982 के लापता होने से जुड़ा था.
78 साल के डर्स्ट जूरी के फैसले को सुनने के लिए अदालत में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह एक जेल में आइसोलेशन में थे. डर्स्ट कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे.
डर्स्ट को दोषी करार दिए जाने के बाद 18 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. सजा मिलने के बाद वो पैरोल के बिना जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. डर्स्ट को अपने सबसे करीबी दोस्त सुसान बर्मन की हत्या का दोषी ठहराया गया था.
सुसान बर्मन की हत्या दिसंबर 2000 में लॉस एंजिल्स के घर में सिर के पिछले हिस्से में गोली मार कर दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक सुसान पुलिस को यह बताने के लिए तैयार थी कि डर्स्ट की पत्नी की हत्या को कवर करने में कैसे उसने मदद की थी.
बर्मन डर्स्ट की लंबे समय से विश्वासपात्र थी, जिसने दोस्तों को बताया कि उसकी पत्नी के गायब होने के बाद उसने उसके लिए एक नकली बहाना बनाया था.
डर्स्ट को कोर्ट द्वारा दोषी करार देना उन अधिकारियों की जीत का प्रतीक है जिन्होंने डर्स्ट को तीन राज्यों में हत्या के आरोप में सलाखों के पीछे डालने की मांग की थी.
डर्स्ट पर उनकी पत्नी के लापता होने का आरोप कभी नहीं लगाया गया क्योंकि वो कभी मिली ही नहीं. उन्हें टेक्सास के गैल्वेस्टन में पत्नी की हत्या से बरी कर दिया गया, जहां उन्होंने बर्मन के शरीर को अलग-अलग टुकड़ो में करने और उसे समुद्र में फेंकने की बात स्वीकार की थी.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in