सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल होता हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है. तो कभी कोई नया ट्रेंड आ जाता है, जिसे देखकर लोग उसपर ही वीडियो बनाने लगते हैं और देखते ही देखते ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल जाता है. ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा रहा है कि कुछ कपल अपने पार्टनर के साथ लॉयल्टी टेस्ट कर रहे हैं, लेकिन वह जिस तरह से टेस्ट कर रहे हैं, वह लोगों को बहुत हैरान कर रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और लड़की हाथ पकड़े हुए हैं. उस समय ही लड़का अपने और अपनी पार्टनर के हाथ पर गरमा-गरम चाय गिराता है. ट्रेंड के मुताबिक, अगर इस दौरान दोनों में से किसी एक ने भी हाथ नहीं हटाया तो वो लोयल हैं और अगर लड़की या लड़का में से किसी ने भी हाथ हटा लिया, तो समझो वो अपने पार्टनर के लिए लोयल नहीं है. पार्टनर के अलावा लोग दोस्ती की भी लॉयल्टी चेक करने के लिए भी इस ट्रेंड का यूज कर रहे हैं. सुनने में ये जितना अजीब लग रहा है, सोशल मीडिया पर उतने ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
इस अकाउंट से पोस्ट हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ट्रेंड को @SantaniSubhajiT नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया भी शेयर कर रहे हैं. इस दौरान एक यूजर ने लिखा कि बेवकूफ लोग हैं, ऐसे ही लोगों के एक साथ दो-चार चक्कर चल रहे होते हैं. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि ये टॉर्चर है. तीसरे यूजर ने लिखा कि ये आज की टाइम की पागल पीढ़ी है. इसे पागलपन कहते हैं. हालांकि, इसके अलावा और भी कई प्लेटफॉर्म और अकाउंट से इस तरह के वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं.
एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
एक्सपर्ट्स तेजी से वायरल हो रहे इस ट्रेंड पर गंभीर चिंता जाहिर कर रहे हैं. उनका कहना है कि गरम चाय या कॉफी आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है. कुछ लोग इसे मजाक बताकर देखते हैं लेकिन ये स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत गंभीर बात है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि कई लोग इस ट्रेंड को बिना इसके नुकसान को जाने अपना रहे हैं. लेकिन इसके नतीजों को नहीं जानते हैं. इस तरह के ट्रेंड को बिल्कुल नहीं अपनाना चाहिए.
aajtak.in