तीन ताल: असली सावरकर कौन, ईश्वर का अप्रेज़ल और मुर्गों की मणिकर्णिका

तीन ताल S2, E2 में कमलेश 'ताऊ', कुलदीप ‘सरदार' और आसिफ़ ख़ान के साथ सुनिए मोदी से अगर ईश्वर का सामना हो जाए, ईश्वर के अप्रेज़ल की अटपटी बात, इजरायल का सही उच्चारण और फ्लाइट में बम भोले

Advertisement
असली सावरकर कौन, ईश्वर का अप्रेज़ल और मुर्गों की मणिकर्णिका: तीन ताल, S2 E2 असली सावरकर कौन, ईश्वर का अप्रेज़ल और मुर्गों की मणिकर्णिका: तीन ताल, S2 E2

कुलदीप मिश्र / शुभम तिवारी

  • ,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

तीन ताल S2, E2 में कमलेश 'ताऊ', कुलदीप ‘सरदार' और आसिफ़ ख़ान के साथ सुनिए:- 

-तीन ताल सीजन 2 पर प्रतिक्रियाएं. नई संसद भवन की डिजाइन में किसको और क्यों दिखता है  ताबूत?

-सावरकर कितने हैं? ताऊ सावरकर पर क्यों टिप्पणी नहीं करते? गोडसे भी देशभक्त था क्या!

-राहुल गांधी अमेरिका में फुल फॉर्म में हैं लेकिन क्या उन्हें फुल मार्क्स दिए जा सकता हैं? 

Advertisement

-भगवान से बात करना क्या इल्यूजन है? ताऊ, आसिफ़ जी और सरदार ईश्वर से क्या बात करते हैं?

इस पूरी बातचीत को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें 

-ईश्वर से लोगों की अजीबोगरीब चाहत. ईश्वर; एक अवधारणा के तौर पर. 

-मुकेश के दर्द भरे नगमे क्यों सुने जाते थे? क्या म्यूज़िक भी भ्रम है?

-ताऊ ने क्यों कहा; कमज़ोरों ने ईश्वर बनाया और और ताकतवरों ने उसका इस्तेमाल किया. 

-ताऊ ने ईश्वरों से संवाद क्यों बन्द कर दिया?

-अगर सामने आ जाए ईश्वर! अप्रेज़ल सीज़न में ईश्वर का परफॉर्मेंस & KRA.

इस पूरी बातचीत को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें 

-पहली बिज़ार ख़बर में उस आशिक़ की दीवानगी जिसे मिस्ड कॉल से हुआ प्यार, प्रेमिका से मिलने पहुंचा पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश. 

-मिस्ड कॉल से शुरू हुई घटनाएं. नेचर्स कॉल और मिस्ड कॉल का कनेक्शन.

Advertisement

-मिस कॉल के दिन. तारों के नीचे का सही अर्थ.

-दूसरी बिज़ार ख़बर में इजरायल की बात जहां कॉकरेच भी अचानक दिख जाए तो लोग चीख पड़ते हैं. उन्हें लगता है कहीं ये आतंकी घटना तो नहीं!

-इजरायल का सही उच्चारण! फ्लाइट में बम भोले. आसिफ़ जी को भूत का डर. 

इस पूरी बातचीत को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें  

-मणिकर्णिका घाट पर आसिफ़ जी की डॉक्यूमेंट्री. कांकेड़ में पानी.

-और आख़िर में प्रिय तीन तालियों की चिट्ठियां.

प्रड्यूसर ~ शुभम तिवारी
साउंड मिक्सिंग ~ अमृत रेज़ी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement