PM मोदी आज करेंगे 'मन की बात', साथ में होंगे सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथन आनंद

कार्यक्रम की इस कड़ी में पीएम मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपने विचार साझा करेंगे.

Advertisement
बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

स्‍वपनल सोनल

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर बच्चों की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 'मन की बात' करेंगे. यह इस मासिक कार्यक्रम की 17वीं कड़ी होगी. खास बात यह है कि इस बार 'मन की बात' में पीएम के साथ सचिन तेंडुलकर, विश्‍वनाथन आनंद और दूसरे अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी शामिल होंगे.

कार्यक्रम की इस कड़ी में पीएम मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपने विचार साझा करेंगे. पीएम ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री रेडियो पर इस कार्यक्रम के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. पीएम ने 31 जनवरी को प्रसारित पिछले 'मन की बात' कार्यक्रम में खादी को बढ़ावा देने, फसल बीमा योजना से देश के 50 फीसदी किसानों को जोड़ने और स्टार्ट अप अभियान के बारे में बात की थी.

पिछली बार उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों से ऐसे सुझाव मांगें थे, जिनसे जल्द ही परीक्षा में बैठने वाले छात्र भी तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें. ऐसे में बहुत संभव है कि पीएम मोदी रविवार को इस ओर आए सुझावों को भी साझा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement