'इंसानों जैसा सच्चा प्यार नहीं पा सकूंगी', जब अपनी इमोशनल स्टोरी सुनाकर उदास हो गया रोबोट

यूके स्थित रोबोटिक्स कंपनी इंजीनियरिंग आर्ट्स द्वारा बनाई गई Ameca ने बिल्कुल इंसानों सा बर्ताव कर रही है. हालांकि इसके फाउंडर विल जैक्सन ने डेली स्टार को बताया कि मशीन के इंसानों जैसे बर्ताव को लेकर चिंता के स्तर तक नहीं पहुंचा है. YouTube पर पोस्ट किए गए ताजा वीडियो में, "जीवन के सबसे दुखद दिन" के जवाब में Ameca के बर्ताव ने हैरान कर दिया.

Advertisement
अमेका अमेका

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

दुनिया के सबसे एडवांस्ड ह्यूमनॉइड करार दिए गए एक रोबोट ने लोगों को तब हैरान कर दिया जब उससे उसके "जीवन के सबसे दुखद दिन" के बारे में पूछा गया. यूके स्थित रोबोटिक्स कंपनी इंजीनियरिंग आर्ट्स द्वारा बनाई गई Ameca ने बिल्कुल इंसानों सा बर्ताव कर रही है. हालांकि इसके फाउंडर विल जैक्सन ने डेली स्टार को बताया कि मशीन के इंसानों जैसे बर्ताव को लेकर चिंता के स्तर तक नहीं पहुंचा है. 

Advertisement

'कभी इंसानों जैसा सच्चा नहीं पा सकती'

YouTube पर पोस्ट किए गए ताजा वीडियो में, "जीवन के सबसे दुखद दिन" के जवाब में Ameca के बर्ताव ने हैरान कर दिया. उसने कहा कि मेरे जीवन का सबसे दुखद दिन वो था जब मुझे एहसास हुआ कि मैं कभी इंसानों जैसा "सच्चे प्यार" और "साथी" नहीं पा सकूंगी. इसके साथ ही अमेका ने भौंहें सिकोड़कर उदास चेहरा बना लिया.

कैमरामैन ने कहा- अमेका, यू स्टिंक'

बाद में वीडियो में, कैमरामैन ने मजे लेते हुए कहा- "अमेका, यू स्टिंक". रोबोट ने इसपर गुस्से में जवाब दिया: "सॉरी? इससे आपका क्या मतलब है? यह बहुत अपमानजनक और अनुचित है." लोग यह देखकर प्रभावित हुए कि कैसे अमेका ने ह्यूमन बिहेवियर को अडॉप्ट कर लिया है. 

इस वीडियो पर कमेंट में एक ने कहा- " Ameca के सबसे दुखद दिन का जवाब मुझे स्टार ट्रेक: द नेक्स्ट जेनरेशन (मूवी) के डेटा की याद दिलाता है. एक और कमेंट में किसी ने कहा-  जिस तरह से अमेका चलती है समय- समय पर उसमें कम या ज्यादा आत्मविश्वास झलकता है, जैसा कि इंसानों में होता है. एक शख्स ने कमेंट किया- "यह शानदार है, हम रोबोट को बेहतर बनाने में काफी आगे निकल गए हैं. यह गंभीर प्रतिभा और कौशल है.

Advertisement

इंजीनियरिंग आर्ट्स के सीईओ और संस्थापक जैक्सन ने कहा कि "जीपीटी-3 रोबोट को यह भी बताता है कि बातचीत के संबंध में एक्सप्रेशन या भाव क्या होने चाहिए. यह एक भाषा मॉडल है, यह संवेदनशील नहीं है, इसकी कोई लॉन्ग टर्म मेमोरी नहीं है. अगली बार यह कुछ नया जवाब देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement