बाइक पर खुद को आईने में देखकर चौंक गया बंदर, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी

बंदर को बाइक का शीशा मिल जाता है और एक हाथ से बाइक के हैंडल को पकड़ लेता है. वह आईने को देखता है जिसके बाद अपनी ही तस्वीर देखकर चकित रह जाता है. आईने में खुद को देखने के बाद असमंजस की स्थिति में बंदर अपना सिर खुजाने लगता है और शीशे से टकराने लगता है.

Advertisement
आईने में खुद को देख कर चौंक गया बंदर आईने में खुद को देख कर चौंक गया बंदर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • खुद को आईने में देखकर चौंक गया बंदर
  • अब लोगों को खूब हंसा रहा बंदर का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर मोटरसाइकिल के शीशे में खुद को देखकर ही हैरान है. वीडियो क्लिप में, साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि बंदर शांत दिखने का नाटक करते हुए आराम कर रहा है जैसे कि वह खड़ी मोटरसाइकिल की सवारी कर रहा हो.

बंदर को बाइक का शीशा मिल जाता है और एक हाथ से बाइक के हैंडल को पकड़ लेता है. वह आईने को देखता है जिसके बाद अपनी ही तस्वीर देखकर चकित रह जाता है. आईने में खुद को देखने के बाद असमंजस की स्थिति में बंदर अपना सिर खुजाने लगता है और शीशे से टकराने लगता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस क्लिप को खूब पसंद किया जा रहा है और लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. वीडियो-शेयरिंग एप्लिकेशन इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. इस वीडियो को हजारों लाइक्स मिले जबकि लोग लगातार इस पर मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

A monkey's 🐒 reaction when seeing himself in a mirror pic.twitter.com/vl2yXHRszs

— ༺❆ᗙ Martin 🏳️‍⚧️ ᗛ❆༻.•*´¯*⊱• ⁛҉⁛҉ (@KlatuBaradaNiko) August 22, 2020

यह पहली बार नहीं है जब बंदरों की हरकतों से इंसानों का मनोरंजन करने वाला वीडियो सामने आया हो. इससे पहले, एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठे शरारती बंदर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement