सबसे बड़े गालों वाली मॉडल ने शेयर कीं THEN-NOW PHOTOS, फैन्स ने दिए रिएक्शन

मॉडल Anastasia Pokreshchuk अपने बड़े गालों को लेकर काफी फेमस हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें देखा सकता है कि वह कॉस्मेटिक सर्जरी से पहले कैसी दिखती थीं.

Advertisement
Anastasia Pokreshchuk / Instagram Anastasia Pokreshchuk / Instagram

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • दुनिया के सबसे बड़े गाल वाली मॉडल हैं अनास्तासिया
  • सर्जरी से पहले की PHOTO की इंस्टाग्राम पर शेयर

सबसे बड़े गालों वाली मॉडल के रूप में चर्चित महिला अनास्तासिया पोक्रेशचुक ने अपनी तब और अब की फोटोज शेयर की हैं. यूक्रेन (Ukraine) की मॉडल अनास्तासिया पोक्रेशचुक (Anastasia Pokreshchuk) का दावा है कि उसके गाल दुनिया के सबसे बड़े गाल हैं. उन्होंने गालों को बड़ा बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है और एक नया लुक दिया है. उन्होंने बताया है कि तीन साल में उनके चेहरे में कितने बदलाव आए हैं.

Advertisement

दरअसल, उन्होंने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह फोटो तब की है जब वह 30 साल की थीं. इस फोटो में देखा जा सकता है कि उनका चेहरा नॉर्मल है. इसमें उनके भूरे रंग के बाल हैं. उन्होंने एक हुड पहना हुआ है और मेकअप भी बहुत ही कम किया हुआ है.

बाद में उन्होंने अपने गालों को बड़ा करवाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी का सहारा लिया. उन्होंने इसके लिए 1 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किए. अनास्तासिया पोक्रेशचुक आज अपने उभरे हुए गालों और बढ़े हुए होंठों के लिए दुनियाभर में जानी जाती है.

Anastasia Pokreshchuk / Instagram

इंस्टाग्राम पर अनास्तासिया ने एक कैप्शन लिखकर इस फोटो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा, ''30 साल और 33 साल की तस्वीर. लड़कों- तुम किसे चुनोगे? सिर्फ तीन साल का फर्क पर मुझे लगता है कि रिजल्ट अच्छा है.''

Advertisement

इस तस्वीर को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ''मैं लेफ्ट वाली तस्वीर को चुनुंगा. क्योंकि इसमें सब सही लग रहा है. दूसरी वाली में सब फेक है.'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''तीन साल पहले तुम काफी सुंदर थीं.'' तीसरे यूजर ने लिखा, ''पहले तुम बहुत सही दिखती थीं. लेकिन अभी भी तुम अच्छी दिख रही हो.''

अनास्तासिया ने सिर्फ चेहरे को ही नहीं बल्कि बालों के स्टाइल को भी बदला है. उनके पहले भूरे और घुंघराले बाल थे. बाद में उन्होंने अपने बालों को स्ट्रेट करवाकर उन्हें गुलाबी कर लिया है. उन्होंने कहा, ''जब मैंने अपने गालों की सर्जरी करवाई तो मैं उन्हें देखकर बहुत खुश हुई थी.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement